क्या आपने ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन का ओरिजनल लिरिक्स सुना है ?
रघुपति राघव राजा राम भजन तो आप सबों ने सुना होगा. आज हम आपको इस भजन के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, संभवत: आपको उसकी जानकारी ना हो. इस भजन के दो प्रारूप है. एक है इसका ओरिजनल वर्जन और दूसरा महात्मा गांधी द्वारा गाया जाने वाला वर्जन.
By Neha Singh | January 22, 2024 5:33 PM
आज पूरा देश राम नाम में रम गया है. हर तरफ प्रभु राम का नाम गुंजायमान है. अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भगवान राम की आराधना के लिए गाया जाने वाला चर्चित भजन वहां गुंजायमान था. ‘रघुपति राघव राजा राम’ लोगों के बीच लोकप्रिय राम भजन है. इसे कई तरीके से लोग गाते हैं. कुछ गायकों ने इस पर रैप भी बनाया है. इन सबमें सबसे चर्चित है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा गाया जाने वाला राम भजन. क्या आप जानते हैं कि रघुपति राघव राजा राम के दो अलग-अलग लिरिक्स हैं. पहला वो जो हम लगातार सुनते आ रहे हैं, जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनी प्रार्थना सभा में गाया करते थे और एक वो जो इससे थोड़ा अलग है जो इस भजन का ओरिजनल वर्जन है. आइए हम आपको बताते हैं इन दोनों भजन के बारे में.