Raj Kachori: जब लगी हो जोरो की भूख, तो बनाएं राज कचौड़ी, जानिए विधि
Raj Kachori: अगर आप भी कुछ हटके, चटपटा और मन को लुभाने वाला बनाना चाहते हैं, तो राज कचौड़ी जरूर ट्राई करें. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में राज कचौड़ी बनाने के बारे में बताने जा रहें.
By Priya Gupta | May 13, 2025 3:20 PM
Raj Kachori: राज कचौड़ी एक ऐसी चाट है जिसे खाने से न सिर्फ पेट भरता है, बल्कि मन भी तृप्त हो जाता है. यह उत्तर भारत की खास स्ट्रीट फूड डिश है, जो खासतौर पर राजस्थान और दिल्ली की गलियों में बहुत मशहूर है. इसका नाम ही इसकी शाही पहचान को दर्शाता है जैसे – राज यानी राजा और कचौड़ी यानी मसालों से भरी कुरकुरी पूरी. अगर आप भी कुछ हटके, चटपटा और मन को लुभाने वाला बनाना चाहते हैं, तो राज कचौड़ी जरूर ट्राई करें. इसे बनाना थोड़ा समय जरूर लेता है, लेकिन जब आप इसे परोसते हैं तब सारी मेहनत सफल हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में राज कचौड़ी बनाने के बारे में बताने जा रहें, चलिए जानते हैं.