Rajbhog Ice Cream: स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे बाजार का स्वाद, बिना झंझट के घर पर बनाएं शाही राजभोग आइसक्रीम
Rajbhog Ice Cream: हर खास मौकों पर घर की बनी आइसक्रीम से बेहतर कुछ नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर में राजभोग आइस क्रीम बनाने के बारे में बताने जा रहें है. ये बच्चों और बड़ों को खुश करें के लिए एकदम बेस्ट तरीका है.
By Priya Gupta | May 6, 2025 8:51 AM
Rajbhog Ice Cream: हमें जब भी कुछ मीठा और खास खाने का मन हो, तो हम आइसक्रीम जरूर खाते हैं. जैसे केसर, इलायची, मलाई और ड्राई फ्रूट आइसक्रीम. अक्सर बाजार में मिलने वाली आइसक्रीम में कई बार मिलावट और नकली होती हैं. लेकिन घर की बनी आइसक्रीम फ्रेश और स्वाद से भरपूर होती हैं. इसके अलावा, इसे बनाना भी बहुत आसान होता है. ऐसे में आज हम आपको सबकी पसंद की राजभोग आइस क्रीम बनाने के बारे में बताने जा रहे हॉन जो हर उम्र के लोगों को जरूर पसंद आएगी, चाहे बच्चे हों या बड़े. अगर आप इसे एक बार घर में बना लेंगे तो बार-बार बनाने के बारे में सोचेंगे. चलिए जानते हैं इसकी विधि.
राजभोग आइसक्रीम बनाने की सामग्री (Ingredients to make Rajbhog Ice Cream)