Raksha Bandhan 2024: घर पर कैसे बनाएं राखी, भाई होगा खुश, जानें बनाने का आसान तरीका

Raksha Bandhan 2024: वैसे तो आप अपने भाई के लिए घर पर ही खुद राखी बना सकती हैं. अपने भाई की कलाई पर हाथ से बनी राखी बांधने का एहसास खास होगा. आइए जानते हैं घर पर आसानी से राखी बनाने का तरीका.

By Bimla Kumari | August 8, 2024 5:35 PM
an image

Raksha Bandhan 2024: इस साल राखी 19 अगस्त को है. यह दिन भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित होता है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है रक्षाबंधन का त्योहार. इस दिन बहन भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसकी कलाई पर राखी बांधती है. राखी एक रक्षासूत्र है जिसे इस विश्वास के साथ बांधा जाता है कि यह भाई की रक्षा करेगा. इसके साथ ही बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

लड़के की कलाई पर बांधा जाने वाला रक्षासूत्र या राखी इस बात का प्रतीक है कि वह भाई है. उसकी एक बहन है, जिसकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी भाई की है. रक्षाबंधन के मौके पर राखी के कई तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं. रुद्राक्ष राखी से लेकर फ्लोरल राखी, सिल्वर या गोल्ड राखी या अब कस्टमाइज्ड राखी ट्रेंड में है. आप अपने भाई के नाम, व्यक्तित्व या पसंद के हिसाब से राखी डिजाइन करवा सकती हैं. वैसे तो आप अपने भाई के लिए घर पर ही खुद राखी बना सकती हैं. अपने भाई की कलाई पर हाथ से बनी राखी बांधने का एहसास खास होगा. आइए जानते हैं घर पर आसानी से राखी बनाने का तरीका.

also read: Vastu Directions: घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति कहां और कैसे रखें, जानें पूरी…

राखी बनाने के लिए सामग्री

  • रेशमी डोरी
  • जरी का धागा
  • मोती या अक्षर वाले मोती
  • गोंद
  • कैंची

also read: Lion’s Gate Portal: 8-8-2024 का दिन है बेहद पावरफुल, आज हर मानोकामना होगी पूरी

राखी कैसे बनाएं?


मोती या मोतियों वाली राखी बनाने की विधि

  • रेशमी डोरी को चोटी की तरह गूंथ लें
  • इसके दोनों सिरों को बंद करके जरी के धागे को बीच से निकालते हुए अच्छी तरह लपेट लें
  • आप बीच में भाई के नाम के अक्षर वाले मोती या माला पिरो सकती हैं
  • भाई के नाम वाली कस्टमाइज्ड राखी तैयार है.

also read: Personality Test: नाम के पहले अक्षर से जानें व्यक्ति का स्वभाव, कैसे होते हैं…

रुद्राक्ष राखी बनाने की विधि

  • अगर आपके पति रुद्राक्ष पहनते हैं, तो आप उनके लिए रुद्राक्ष वाली राखी बना सकती हैं.
  • मोतियों या मोतियों वाली राखी की तरह ही तीन रंग-बिरंगी रेशमी डोरी को चोटी की तरह गूंथ लें.
  • रुद्राक्ष को कलावा या रक्षा सूत्र में पिरोएं और दोनों तरफ गांठें लगाएं ताकि रुद्राक्ष एक ही स्थान पर रहे.
  • रेशमी धागे के बीच में रुद्राक्ष को चिपकाएं या सिल दें.
  • रुद्राक्ष राखी तैयार है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version