Raksha Bandhan 2024 Special Train: रक्षा बंधन पर चलेगी ये 12 ट्रेनें, भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय
Raksha Bandhan 2024 Special Train:रक्षाबंधन के दौरान चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों और बसों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से खुल गई है. इसके साथ ही यात्री इन ट्रेनों में सीट बुक कराने के साथ ही रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.
By Bimla Kumari | August 12, 2024 3:42 PM
Raksha Bandhan 2024 Special Train: त्योहारी सीजन में अक्सर रेलवे की ओर से ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं या फिर वेटिंग का इंतजार करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. रक्षाबंधन के त्योहार से पहले भारतीय रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिससे लोगों को अपने घर जाने में किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं होगी. कई बार ऐसा होता है कि महीनों पहले से ही ट्रेन की बुकिंग कर ली जाती है. जिसके कारण सीट मिलना मश्किल हो जाता है. इस साल भी सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ गई है. ऐसे में रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जिससे यात्रियों को राहत मिलने वाली है.
वहीं, रक्षाबंधन के दौरान चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों और बसों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से खुल गई है. इसके साथ ही यात्री इन ट्रेनों में सीट बुक कराने के साथ ही रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, ट्रेन संख्या 04211 रक्षाबंधन के मौके पर 17 अगस्त को बनारस से चंडीगढ़ वाया लखनऊ के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. वापसी में ट्रेन संख्या 04212 चंडीगढ़ से बनारस 18 अगस्त को रवाना होगी. ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से लखनऊ होकर जाएगी। ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी