Raksha Bandhan Mehndi Design: भारत में त्योहारों और शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है, जिसका अनुसरण लोग आज भी कर रहें हैं और आज भी हाथों में रची मेहंदी के बिना त्योहार की रौनक अधूरी-सी ही लगती है. रक्षाबंधन में भी लड़कियां और महिलायें अपने हाथों में बड़ी खुशी से मेहंदी लगाती हैं. हाथों में रची मेहंदी त्योहार के फील को और बढ़ा देती है, लेकिन अच्छी, सुंदर और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन का चुनाव करना एक मुश्किल प्रक्रिया है. मेहंदी लगाने का रिवाज भले ही पुराना हो लेकिन हर लड़की चाहती है कि उसके हाथों में लगने वाली मेहंदी डिजाइन सुंदर, यूनिक और ट्रेंडी हो. अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपने हाथों में सुंदर मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, लेकिन आपको अच्छी डिजाइन नहीं मिल पा रही है, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए कई सुंदर और नई प्रकार की मेहंदी डिजाइन दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें