Raksha Bandhan Mehndi Designs: इस रक्षाबंधन लगाएं ये ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स, बहन-भाई के रिश्ते में घुल जाएगा खास प्यार
Raksha Bandhan Mehndi Designs: अगर आप इस रक्षाबंधन पर ट्रेंडिंग मेहंदी पैटर्न लगाना चाहती हैं तो आपको यहां मिलेंगे राखी स्पेशल मेहंदी डिजाइन जो आपको लुक के बनाएंगे खास.
By Shubhra Laxmi | July 31, 2025 12:51 PM
Raksha Bandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ राखी बांधने तक सीमित नहीं है. यह एक ऐसा खास दिन होता है जब बहनें पूरी तैयारी के साथ अपने भाई के लिए सजती-संवरती हैं. पारंपरिक कपड़े, गहने और खासतौर पर हाथों में रची सुंदर मेहंदी इस त्योहार की रौनक को और भी बढ़ा देती है. इस बार अगर आप भी कुछ नया और ट्रेंडिंग ट्राय करना चाहती हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन्स आपके रक्षाबंधन लुक को खास बना सकते हैं.
Raksha Bandhan Mehndi Designs
यह मेहंदी डिजाइन राखी बांधने के खास पल को दिखाता है. इसमें भाई-बहन का प्यार बहुत सुंदर तरीके से रचा गया है. यह डिजाइन देखने में भी बहुत प्यारा लगता है. रक्षाबंधन पर हाथों में ऐसा पैटर्न त्योहार को और भी खास बना देता है.
इस मेहंदी में राखी की शेप और पैटर्न को बहुत सुंदर तरीके से रचा गया है. हाथों पर बनी राखी की आकृति देखने में बिलकुल असली राखी जैसी लगती है. रक्षाबंधन पर ऐसा खास डिजाइन सबका ध्यान खींचता है.
राखी पर अगर आप खूबूसरत सा मिनिमल गोल पैटर्न में मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो आप ऐसे डिजाइन लगा सकती हैं. ये लगाने आसान होते है और आपके हांथों को खूबूसरत बनाते हैं. इस तरह के मेहंदी डिजाइन आजकल ट्रेंड में चल रहें हैं.
इस मेहंदी डिजाइन के बीच में प्यार से ‘भाई’ लिखा गया है, जो रिश्ते की गहराई को दिखाता है. यह डिजाइन बहुत सिंपल लेकिन दिल छू लेने वाला है. भाई के लिए बहन का प्यार अब हाथों की मेहंदी में भी साफ दिखता है. रक्षाबंधन पर ऐसा डिजाइन भाई को खास महसूस कराता है.