Raksha Bandhan Quotes: भाई-बहन के प्यार को बयां करते हैं ये खूबसूरत कोट्स,आज ही भेजें

Raksha Bandhan Quotes : इस रक्षाबंधन पर बहन के लिए चुनें प्यारे और भावुक कोट्स, जो आपके रिश्ते की मिठास को शब्दों में ढालते हैं

By Shinki Singh | August 4, 2025 6:54 PM
an image

Raksha Bandhan Quotes: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने का सबसे प्यारा मौका होता है.इस दिन हम अपने भाई या बहन को अपने प्यार और अपनापन जताते हैं. ये खूबसूरत रक्षाबंधन कोट्स आपके दिल की बातें आसान और सीधे तरीके से सामने रखेंगे. आप इन्हें अपने भाई-बहन को भेजकर इस रिश्ते को और भी खास बना सकते हैं.

रक्षाबंधन पर भेंजे प्यारे कोट्स

  • रक्षा की यह डोरी केवल एक रिबन नहीं, बल्कि भाई-बहन के दिलों को जोड़ने वाला एक मजबूत बंधन है, जो जिंदगी भर प्यार, सुरक्षा और साथ की गारंटी देता है.
  • रक्षाबंधन का त्योहार हमें याद दिलाता है कि चाहे दूरियां हों या समय की दूरी, भाई-बहन के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता. यह बंधन हर मुसीबत में साथ निभाने का वादा है.
  • बहन की राखी में छुपा होता है भाई के लिए एक अनमोल एहसास उसकी सुरक्षा करने का, उसकी खुशियों में शामिल होने का और हमेशा उसका साथ देने का वादा.
  • रिश्तों की मिठास तभी पूरी होती है जब उसमें अपनापन, भरोसा और साथ की भावना हो रक्षाबंधन ऐसे ही एक त्योहार है जो हर भाई-बहन के रिश्ते को गहरा और खास बनाता है.
  • भाई-बहन के रिश्ते में प्यार की कोई सीमा नहीं होती, कोई शर्त नहीं होती, रक्षाबंधन का त्योहार इस प्यार को मनाने और मजबूत करने का सबसे खूबसूरत तरीका है.
  • राखी की डोरी सिर्फ कलाई पर बंधती नहीं, बल्कि दिलों के तारों को जोड़ती है, जो उम्र भर टूटते नहीं बल्कि हर दिन और मजबूत होते जाते हैं.
  • रक्षा बंधन हमें ये सिखाता है कि रिश्ते सिर्फ नजदीकी से नहीं, बल्कि दिल के जुड़ाव से बनते हैं. चाहे जितनी भी दूरियां हों, भाई-बहन के प्यार की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती.
  • बहन की हंसी में है भाई का संसार, और भाई के होने से बहन की दुनिया में होती है खुशियों की बहार.रक्षाबंधन इस खूबसूरत रिश्ते का जश्न है.
  • रक्षाबंधन के इस पर्व पर हम अपने भाई-बहन को यह वादा करते हैं कि चाहे वक्त कैसे भी बदले, हमारा साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहेगा.
  • रिश्ते बनते हैं पैसों से नहीं, वक्त से नहीं, बल्कि दिल से और रक्षाबंधन का त्योहार दिलों को जोड़ने और प्यार बढ़ाने का सबसे खास मौका होता है.
  • दुनिया में भाई से अच्छा कोई दोस्त नहीं, और तुमसे अच्छा कोई भाई नहीं. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
  • मुझे पता है, मेरी रक्षा के लिए तुम हमेशा खड़े रहोगे.मेरा सबसे प्यारा भाई
  • कभी लड़ते हैं, कभी झगड़ते हैं, पर दिल में बेशुमार प्यार है. Happy Raksha Bandhan.
  • बहन, तू सिर्फ एक बहन नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा है.
  • हमेशा ऐसे ही हंसती रहना, क्योंकि तेरी हंसी से ही मेरा दिन बनता है. रक्षाबंधन मुबारक
  • दुनिया की सारी खुशियां तुम्हें मिलें, यही दुआ है. मेरी प्यारी बहन
  • दूर होकर भी तुम हमेशा मेरे दिल में रहती हो. हैप्पी रक्षाबंधन मेरी बहना.
  • राखी का धागा है प्रेम की डोरी, भाई की लंबी उम्र की है ये फिकर हमारी.
  • रक्षाबंधन का त्योहार लाता है भाई-बहन के रिश्ते में और भी मिठास.
  • भाई-बहन का प्यार है अनमोल, जो न सस्ता है, न कभी पुराना होता है.
  • राखी बांधकर बहन ने दी दुआ, भाई ने दिया वचन उसकी रक्षा का.

ये भी पढ़े: इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानें राखी बांधने का सही वक्त

ये भी पढ़े: Simple Raksha Bandhan Mehndi Design: 5 मिनट में बनाएं ये 10 आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन

Also Read : Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes: फूलों का, तारों का, सबका कहना है.. राखी पर भेंजे ये दिल छूने वाली मैसेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version