बाजार की मिठाई को कहें बाय, इस राखी घर पर बनाएं शुगर फ्री खजूर-नट्स लड्डू
Raksha Bandhan Special Dish: इस रक्षाबंधन पर भाई को दें सेहत और स्वाद का डबल तोहफा. खजूर और नट्स से बने हेल्दी लड्डू न सिर्फ शुगर फ्री होते हैं बल्कि स्वाद में जबरदस्त है. यह ऐसी मिठाई है जो सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
By Sameer Oraon | August 1, 2025 5:30 PM
Raksha Bandhan Special Dish: रक्षाबंधन के मौके पर घर में मिठाई न रहे ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि ये मिठाई भाई बहन के रिश्ते में मिठास घोलने का काम करती है. लेकिन हर बार बाजार से मिठाई लाना न तो बजट फ्रेंडली होता है और न ही हेल्थ. लेकिन अगर घर में भी मिठाई बनाई जाए तो लोगों के सामने सबसे बड़ी दुविधा ये होती है कि बिना चीनी के कौन सी मिठाई बनाई जाए. क्योंकि कई लोग हेल्थ को ध्यान में रखते हुए शुगर फ्री मिठाई को ही ज्यादा प्रीफर करते हैं. अगर आप भी इस रक्षा बंधन बिना चीनी के मिठाई ऐसी बनाना चाहते हैं जो टेस्ट होने साथ साथ यूनिक भी हो तो यह खबर आपके लिए है. जी हां आज हम आपको खजूर और नट्स लड्डू बनाने की पूरी विधि बताएंगे. खास बात ये है कि इस मिठाई को बनाने के लिए चीनी की जरूरत होती ही नहीं है.