राखी के दिन मिठाई में घोले प्यार, भाई के लिए बनाएं मॉर्डन स्टाइल चॉकलेट पेड़ा, जानें रेसिपी
Raksha Bandhan Special Sweet: इस रक्षाबंधन अपने भाई को बाजार की मिठाई नहीं, बल्कि घर पर बनी स्वादिष्ट और मॉर्डन चॉकलेट पेड़ा बनाकर सरप्राइज दें. क्योंकि इससे बनना बेहद आसान और यह किसी को पसंद आएगा.
By Sameer Oraon | August 2, 2025 5:43 PM
Raksha Bandhan Special Sweet: रक्षा बंधन सिर्फ राखी बांधने और गिफ्ट देने का पर्व नहीं है, बल्कि यह भाई-बहन के प्यार, मिठास और अपनापन का प्रतीक है. ऐसे में अगर आप इस खास दिन को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो घर पर बनाई गई मिठाई से बेहतर कुछ नहीं. इस साल अपने भाई को बाजार की मिठाई के बजाय प्यार से बना हुआ ‘चॉकलेट पेड़ा’ खिलाएं. यह परंपरा और मॉडर्न टेस्ट का परफेक्ट मेल है.