Ramadan 2025 Recipes: झटपट पकौड़े तैयार करने के लिए घर पर बनाएं यह प्री मिक्स
Ramadan 2025 Recipes: अगर आप भी जल्दी से पकौड़े बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके काम की है. रमजान की शुरुआत में ही इस प्री मिक्स को बनाएं.
By Sweta Vaidya | March 2, 2025 12:22 PM
Ramadan 2025 Recipes: रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हो चुका है. रमजान का इस्लाम धर्म में बहुत बड़ा महत्व है. इस महीने में लोग रोजा रखते हैं. रोजा खोलने के वक्त घरों पर कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं. इफ्तार के समय में कई पकवान बनाए जाते हैं. इस समय घर पर बने पकौड़े का सेवन लोग बहुत शौक से करते हैं. रमजान के शुरुआत में ही अगर आप पकौड़े बनाने के लिए प्री मिक्स पाउडर तैयार कर लेते हैं तो आप आसानी से इसे जल्दी बना पाएंगे. इसमें पहले से ही नमक और मिर्च डाला जाता है जिससे आपको टेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है. तो आइए जानते हैं कैसे आप बिना ज्यादा मेहनत किए आसानी से घर पर पकौड़े के लिए प्री मिक्स तैयार कर सकते हैं.
सबसे पहले आप एक बड़े से बर्तन में बेसन को निकाल कर रख लें. अब इसमें चावल के आटे को भी मिला दें.
अब इस मिश्रण में धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और लाल मिर्च को मिला दें.अब इसमें बेकिंग सोडा को भी डाल दें.
इस मिश्रण को अच्छे तरीके से मिक्स करें. आपका बेसन का प्री मिक्स तैयार है. अब इसको एक डिब्बे में अच्छी तरह से पैक करें.
पकौड़े को बनाते समय जरूरत के हिसाब से प्री मिक्स को निकालें और इसमें पानी डालकर बैटर तैयार कर के आप मनचाहे पकौड़े बना सकते हैं. अगर आपके घर में ज्यादा लोग हैं तो आप उस अनुसार प्री मिक्स बनाने के लिए सामग्री को बढ़ा सकते हैं. ये आसानी से बन जाता है और इसका स्वाद भी बहुत अच्छा होता है.