Ramadan Mubarak 2023 Wishes: चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा… अपनों को यहां से दें रमज़ान की बधाई

Ramadan Mubarak 2023 Wishes: इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है. रमज़ान के मौके पर आप Ramzan 2022 Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेज कर दे सकते हैं मुबारकबाद.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 11:38 PM
an image

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना

जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना

Happy Ramadan 2023

चांद की रोशनी चुपके से छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ है रमज़ान में वो पूरी हो जाए

रमज़ान की मुबारकबाद

Happy Ramadan 2023

रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमजान मुबारक

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है।
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है।
रमजान 2022 मुबारक

जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमजान मुबारक

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी
रमजान मुबारक!

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना!

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

रमजान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त लाया है
रमजान मुबारक!

चांद की पहली दस्तक पे चांद मुबारक कहते हैं हम
सबसे पहले आपको रमजान मुबारक कहते हैं हम
रमजान मुबारक!

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे मेरे दरम्यां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का
रमजान मुबारक!

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी
रमजान मुबारक!

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!

रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमजान मुबारक!

चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं हम
सबसे पहले आपको रमजान मुबारक कहते हैं हम
रमजान मुबारक!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version