Ramadan Special Recipe: मोहब्बत के शरबत के साथ इफ्तार को बनाएं खास,ये है आसान रेसिपी 

Ramadan Special Recipe: ‘मोहब्बत का शरबत’ रमजान में बनने वाला बहुत फेमस ड्रिंक है. ऐसे में रमजान का महीना शुरू हो चुका है.आप इस इफ्तार के समय में ‘मोहब्बत का शरबत' पीकर अपने शरीर को हाइड्रेट रख सकते हैं. तो आइए जानते है इसे बनाने की रेसिपी.

By Priya Gupta | March 2, 2025 11:50 AM
an image

Ramadan Special Recipe: रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हो चुका है. इस दौरान पूरे 30 दिन तक रोजे रखे जाते है. आपने रमजान में कई जगह पर गुलाबी रंग का शरबत मिलते देखा होगा, जो मोहब्बत का शरबत के नाम से बहुत मशहूर हैं. ऐसे में गर्मी भी आ चुकी है और अब कुछ ही समय में सूरज की रोशनी भी हमें चुभने लगेंगी. जिसके कारण धूप और गर्मी की वजह से हमारा गला सूखने लगता है. ऐसे में इस रमजान गर्मी के दिनों में अगर आप अपने गले को ठंड रखना चाहते हैं. तो आप गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बनने वाला मोहब्बत का शरबत अपने घर पर जरूर बनाएं. ये शरबत आपके गले के साथ पेट को भी ठंडक रखने में मदद करता हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में रमजान में बनने वाली मशहूर ड्रिंक मोहब्बत का शरबत बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे.

मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए सामग्री 

  •  ठंडा दूध: 3 कप दूध 
  • पानी: आवश्यकतानुसार 
  •  चीनी: 6 बड़े चम्मच 
  • सूखी गुलाब की पंखुड़ियां: 2 बड़े चम्मच 
  • 1/2 कप ठंडा पानी
  • गुलाब का शरबत: 2 चम्मच 
  •  तरबूज का रस: 1 कप
  •  तरबूज: 4 से 5 कटा हुआ टुकड़ा 
  • बर्फ के टुकड़े : शरबत बनाने के अनुसार 

यह भी पढ़ें- Uttapam Recipe: घर पर ही बनाये आसान तरीके से पालक के उत्तपम, आइए जानें इसकी विधि

यह भी पढ़ें- Rava Upma Recipe: घर पर ही बनाएं रवे से एक हल्का नास्ता, स्वाद से भरपूर, सेहत के लिए फायदेमंद

मोहब्बत का शरबत बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक जग लीजिए. अब  इसमें ठंडा दूध, पानी और तरबूज  का रस डालें.
  •  फिर अब सभी को एक साथ अच्छे तरीके से मिलाएं.
  •  अब इसमें गुलाब का शरबत, चीनी डालें और अब आप इसे पूरे अच्छी तरह से मिलाएं, जब तक इसमें गुलाबी रंग ना आ जाएं.
  •  अब आप इस शरबत को एक कांच के गिलास में डाल लें.
  • इसके बाद आप छोटे-छोटे कटे हुए तरबूज के टुकड़ों से इस शरबत के ऊपर में सजाए. 
  • फिर इसमें गुलाब की पंखुड़ियां और बर्फ के टुकड़े को डाल लें. 
  • अब आपका मोहब्बत का शरबत बनकर तैयार है.

यह भी पढ़ें  : Sattu Drink Recipe : गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, घर से निकलते वक्त पीएं ये टेस्टी सत्तू ड्रिंक

यह भी पढ़ें  : Drinking Water Schedule : पानी पीने का सही वक्त जानें यहां से, कीजिए फॉलो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version