Ramadan Special Recipe: मोहब्बत के शरबत के साथ इफ्तार को बनाएं खास,ये है आसान रेसिपी
Ramadan Special Recipe: ‘मोहब्बत का शरबत’ रमजान में बनने वाला बहुत फेमस ड्रिंक है. ऐसे में रमजान का महीना शुरू हो चुका है.आप इस इफ्तार के समय में ‘मोहब्बत का शरबत' पीकर अपने शरीर को हाइड्रेट रख सकते हैं. तो आइए जानते है इसे बनाने की रेसिपी.
By Priya Gupta | March 2, 2025 11:50 AM
Ramadan Special Recipe: रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हो चुका है. इस दौरान पूरे 30 दिन तक रोजे रखे जाते है. आपने रमजान में कई जगह पर गुलाबी रंग का शरबत मिलते देखा होगा, जो मोहब्बत का शरबत के नाम से बहुत मशहूर हैं. ऐसे में गर्मी भी आ चुकी है और अब कुछ ही समय में सूरज की रोशनी भी हमें चुभने लगेंगी. जिसके कारण धूप और गर्मी की वजह से हमारा गला सूखने लगता है. ऐसे में इस रमजान गर्मी के दिनों में अगर आप अपने गले को ठंड रखना चाहते हैं. तो आप गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बनने वाला मोहब्बत का शरबत अपने घर पर जरूर बनाएं. ये शरबत आपके गले के साथ पेट को भी ठंडक रखने में मदद करता हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में रमजान में बनने वाली मशहूर ड्रिंक मोहब्बत का शरबत बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे.