रामदाना (राजगिरा) लड्डू बनाने के लिए सामग्री
- रामदाना (राजगिरा) – 1 कप
- गुड़ – -150 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
- घी – 2 चम्मच
- पानी – 2 चम्मच
- इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- सूखे मेवे – 8-9 (बारीक कटे हुए)
रामदाना लड्डू बनाने की विधि
- सबसे पहले एक कड़ाही में बिना घी या तेल के रामदाना डालकर धीमी आंच पर हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें. फिर इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें.
- अब एक पैन में घी गरम करें, फिर इसमें गार्निश किया हुआ गुड़ और 2 चम्मच पानी डालें.
- इसके बाद धीमी आंच पर गुड़ को पूरी तरह पिघलाएं और 1-2 तार की चाशनी बनाएं.
- अब इस चाशनी में भुना हुआ रामदाना डालें, फिर इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालकर अच्छे से मिलाएं.
- जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए, तो हल्के हाथ में थोड़ा घी लगाकर लड्डू बना लें.
- अब आपका घर में बना हुआ सेहतमंद लड्डू तैयार है.
यह भी पढ़ें- Dahi Bhalla Papdi Chaat: स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला पापड़ी चाट बनाएं अब घर पर, जानें विधि
रामदाना लड्डू खाने के फायदे (Ramdana Ladoo Benefits)
रामदाना लड्डू आयरन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो हड्डियों और पाचन को मजबूत बनाते हैं.
ये लड्डू व्रत के दौरान शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा देता है.
गुड़ और घी मिलाकर बनाए जाने के कारण ये स्वाद के साथ-साथ शरीर को गर्मी भी देता है.
रामदाना ग्लूटेन-फ्री होता है, इसलिए ये एलर्जी वाले लोगों के बेस्ट है.
यह भी पढ़ें- Rumali Roti: मुगलई स्वाद अब घर पर, बनाएं होटल जैसी पतली और नरम रुमाली रोटी
यह भी पढ़ें- Aamras Recipe: आम का सीजन खत्म होने से पहले जरूर बनाएं ये टेस्टी डिश, उंगलियां चाटते रहेंगे बच्चे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.