Rangoli Design: गुरु के सम्मान में बनाएं ये मनमोहक रंगोली, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही मचेगा धमाल

Rangoli Design: गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अगर आप अपने गुरु के सम्मान में कुछ अनोखा करना चाहते हैं, तो ये रंगोली डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. इसमें शामिल हैं – गुरु मंत्र से सजी आध्यात्मिक रंगोली, दीपों वाली बॉर्डर रंगोली, गुरु-शिष्य की भावनात्मक थीम, सूर्य आकृति और ॐ-स्वस्तिक जैसे पवित्र प्रतीकों से जुड़ी सजावटें. इन्हें बनाकर न सिर्फ आप अपने घर को पवित्र बनाएंगे, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धमाल मच जाएगा.

By Sameer Oraon | July 9, 2025 6:10 PM
an image

Rangoli Design: गुरुपूर्णिमा हिंदू धर्मावलंबी के लिए बेहद खास माना गया है. क्योंकि यह दिन गुरुओं के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और श्रद्धा प्रकट करने के लिए मनाया जाता है. यह आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और अध्यात्मिक व शिक्षा जगत दोनों के लिए बेहद खास माना जाता है. वैसे भी गुरुओं का स्थान भारतीय संस्कृति में सबसे ऊंचा माना गया है. क्योंकि गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. इस दिन स्कूलों में गुरु सम्मान समारोह के कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं. वहीं, घर में अपने आध्यात्मिक गुरु के चरणों में पुष्प अर्पित किया जाता है. कई स्थानों पर सार्वजनिक प्रवचन, सत्संग, और कीर्तन भी आयोजित किए जाते हैं, तो कई लोग गुरुओं के सम्मान में अपने आश्रम या घरों में रंगोली बनाते हैं. यह त्योहार इस बार 10 जुलाई को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस दिन अपने गुरु के सम्मान रंगोली बनाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या ट्रेंडिंग डिजाइन बना सकते हैं तो आपके लिए कुछ यूनिक रंगोली लेकर आए हैं.

गुरु मंत्र रंगोली डिजाइन

सेंटर पर “गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु…” मंत्र लिखा जाता है या फिर गुरु के खड़ाउं बनाया जाता है. फिर उसे सुंदर फूलों की आकृति से घेर लिया जाता है. अमूमन इसके लिए पीले, केसरिया और सफेद रंग का प्रयोग किया जाता है. आध्यात्मिकता के प्रतीक के रूप में यह डिजाइन लोगों को खूब पसंद आता है.

Also Read: Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तैयार करें ये खास चीजें

Pic Credit- pinterest

दीपों से सजी बॉर्डर रंगोली

इसके लिए गोल या चौकोर रंगोली के चारों ओर दीयों की चित्र बनाई जाती है. फिर बीच में “गुरु पूर्णिमा” लिखा जाता है. खासकर यह डिजाइन रात के समय में बेहद आकर्षक लगता है.

Pic Credit- pinterest

गुरु-शिष्य थीम रंगोली

इसमें गुरु और शिष्य की सिल्हूट आकृति बनाई जाती है, जिसमें गुरु को आशीर्वाद देते हुए दिखाया जाता है. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है.

Pic Credit- pinterest

सूर्य-आकृति रंगोली

सूर्य को गुरु का प्रतीक माना गया है, इसलिए सूर्य आकृति वाली रंगोली भी प्रचलन में है. सुनहरे, नारंगी और लाल रंगों से इसे सजाया जाता है. फिर बीच में “ज्ञान दीप” बनाया जाता है.

Pic Credit- pinterest

ओम और स्वस्तिक थीम रंगोली

ये रंगोली जगह को आध्यात्मिक बनाने के लिए बनाई जाती है. इसके लिए “ॐ” को सेंटर पर रखकर चारों दिशाओं में स्वस्तिक, दीपक, कमल बनाए जाते हैं.

Pic Credit- pinterest

Also Read: Guru Purnima Mehndi Designs 2025: इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से सजाएं अपने हाथ और पाएं गुरुओं का आशीर्वाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version