Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन हुए दुर्लभ, श्रद्धालुओं में छाई बेचैनी

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए लालायित श्रद्धालु अब उनके दर्शन नहीं कर पाएंगे, क्योंकि प्रेमानंद महाराज ने बड़ा फैसाल लिया है.

By Shashank Baranwal | February 6, 2025 3:49 PM
feature

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के श्रद्धालुओं और अनुयायियों को निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. उनके दर्शन के लिए लालायित श्रद्धालु अब उनके दर्शन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि पदयात्रा को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसकी वजह से पदयात्रा के दौरान रात को मिलने वाले दर्शन का लाभ अब श्रद्धालु नहीं उठा पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: दिल से निकली बद्दुआ का क्या होता है असर? प्रेमानंद जी महाराज का जवाब कर देगा हैरान

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी के दर्शन के लिए दौड़े बच्चे, जमीन पर बैठकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

प्रेमानंद जी महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म Bhajan Marg से फोटो के साथ एक पोस्ट गुरुवार, 6 फरवरी को शेयर की गई है. इसमें लिखा गया है कि  पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात 2 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है.

पदयात्रा में जुटती थी भीड़

बता दें प्रेमानंद जी महाराज की इस पदयात्रा के दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती थी. इस दौरान श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ भजन-कीर्तन करते देखे जाते थे. इस शोरगुल को लेकर बीते दिनों स्थानीय लोगों की तरफ से आपत्ति जताई गई थी. महाराज जी के इस फैसले से अनुयायी निराश हो गए हैं. उन्हें अब इस बात का इंतजार है कि उनकी पदयात्रा फिर से कब शुरू होगी.

पदयात्रा को लेकर किया गया था विरोध

दरअसल, बीते सोमवार को NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने पदयात्रा में होने वाली ध्वनि प्रदूषण को लेकर विरोध किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथ में तख्तियां लिए प्रेमानंद जी महाराज की पैदल यात्रा का विरोध किया था. ऐसे में आपत्तियों को देखते हुए 6 फरवरी को श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की तरफ से पदयात्रा को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: क्या गंगा जल घर लाने से पाप भी आते हैं साथ? प्रेमानंद जी के जवाब से सब रह गए हैरान 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version