कच्चे प्याज के बदबू को माउथफ्रेशनर से भी छुपाना मुश्किल
कच्चा प्याज खाने के बाद सांस से तीखी गंध आने लगती है, जिसे माउथफ्रेशनर से भी छुपाना मुश्किल होता है. इस वजह से ऑफिस, इंटरव्यू, मीटिंग या सोशल गैदरिंग में शर्मिंदगी का कारण बन सकता है.
हो सकती है पेट से जुड़ी कई समस्याएं
प्याज में फ्रुक्टन नामक एक कार्बोहाइड्रेट होता है, जो पचने में भारी होता है. इससे गैस, पेट फूलना और अपच जैसी समस्याएं हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) से पीड़ित हैं.
Also Read: Numerology: बचपन में संघर्ष, जवानी में ऐशो-आराम! इस मूलांक में जन्मे लोगों की अचानक बदल जाती है तकदीर
कच्चा प्याज खाने से एसिड रिफ्लक्स और हार्टबर्न की समस्याएं हो सकती है
कच्चा प्याज एसिडिक होता है और पेट की एसिडिटी बढ़ जाती है इससे हार्टबर्न (सीने में जलन), एसिड रिफ्लक्स और खट्टी डकार जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
कुछ लोगों को हो सकती आंखों में जलन की समस्याएं
कुछ लोगों को प्याज से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर खुजली, सूजन या आंखों में जलन हो सकती है. ज्यादा मात्रा में इसे खाने पर छींक आने या आंखों में पानी आने की आम शिकायतें आज जाती है.
ब्लड शुगर पर पड़ सकता है असर
कच्चा प्याज ब्लड शुगर को कम कर सकता है, जो शुगर के मरीजों के लिए अच्छा है. लेकिन यदि कोई पहले से लो शुगर की दवाएं ले रहा हो, तो इसका अत्यधिक सेवन शुगर को खतरनाक स्तर तक गिरा सकता है.
दांत और मसूड़ों की समस्या
लगातार कच्चा प्याज खाने से मुंह में बदबू और मसूड़ों में जलन हो सकती है. अगर ठीक से मुंह की सफाई न की जाए तो इससे दांतों में बैक्टीरिया पनप सकता हैं.
Also Read: किचेन की चीजों से बनाए हर्बल Sunscreen, शहनाज हुसैन की ये विधि करें ट्राई, धूप को बोलें बाय-बाय