Ready To Wear Saree: 2 मिनट में पहनें और छा जाएं, सावन के लिए बेस्ट है रेडी-टू-वियर साड़ी लुक्स

Ready To Wear Saree: इस साड़ी को पहनने में 2 मिनट से भी कम लगता है, पर फिर भी लोग ये नहीं समझ पाते हैं कि कौन सी साड़ी कब पहननी चाहिए. ऐसे में लोग अपने फैशन को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करवा देते हैं.

By Prerna | June 27, 2025 2:03 PM
an image

Ready To Wear Saree: सावन में जाना हो शिव मंदिर या फिर करनी हो खुद की फ़ेयरवेल अटेंड हर जगह के लिये परफेक्ट होती हैं रेडी टू वियर साड़ी.  इसे पहनने में 2 मिनट से भी कम लगता है, पर फिर भी लोग ये नहीं समझ पाते हैं कि कौन सी साड़ी कब पहननी चाहिए. ऐसे में लोग अपने फैशन को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करवा देते हैं. चलिए फिर इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन सी साड़ी आप कहां पहन सकते हैं. जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है. 

हरे रंग की साड़ी

सावन के पहले सोमवार के दिन अगर आप मंदिर जा रही हैं तो आपको जरूरत है रहे एंग के साड़ी की जो कि सावन के हरियाली को भी दिखाएगी और आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगी. 

सफेद रंग की साड़ी

 सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है. इस रंग को शिव जी का रंग भी कहा जाता है ऐसे में अगर आप सावन में किसी मंदिर में जा रही हैं तो ये साड़ी आपके लिये बिल्कुल परफेक्ट है. इसे पहन कर आप भगवान शिव के मंदिर में जा सकते हैं. 

लाल रंग की साड़ी 

स्कूल या कॉलेज का फ़ेयरवेल लोगों के जीवन में एक बार ही आता है. इस दिन हर लड़की चाहती है की खूबसूरत लगे और सबकी नजरे उसपर टिकी रहे. ऐसे में आप लाल रंग कि साड़ी का चयन कर सकती हैं. ये साड़ी पार्टी में आपको बिल्कुल अलग दिखाएगा. 

पीले रंग की साड़ी 

अगर सावन के उपास के साथ कोई गुरुवार का उपवास भी कर रहा है तो उसके लिये ये पीले रंग की पीले रंग कि साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है. जो की भगवान विष्णु का प्रिय रंग भी है. 

मल्टी कलर की साड़ी 

अगर आप ऑफिस जाती हैं तो आप सावन में इस मल्टी कलर की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपको ज्यादा ओवर लुक नहीं देगी और सबका ध्यान भी अपने और खिचेंगी.  

यह भी पढ़ें: Green Bangle Set: हरी चूड़ियां चुरा लेंगी पिया जी का दिल, हाथों पर सजायें ये हरी-हरी चूड़ियां 

यह भी पढ़ें: पिया जी का दिल चुरा लेंगी ये हरी सड़ियां, इस हरियाली तीज पर करें ट्राय

यह भी पढ़ें: Blouse Design: होने वाली है आपकी शादी तो अपने बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें परफेक्ट ब्लाउज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version