नीम करोली बाबा की नजर में क्या है असली अमीरी का रहस्य

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा का मानना था कि अमीरी का असली अर्थ धन जमा करना नहीं, बल्कि उसे सही तरह से खर्च करना है. वे कहते थे कि अगर आप धनवान बनना चाहते हैं, तो पहले अपने धन का सदुपयोग करना सीखें.

By Shashank Baranwal | April 20, 2025 9:11 AM
an image

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक दिव्य आत्मा थे, जिनकी सरलता और भक्ति ने असंख्य लोगों के जीवन को छू लिया. वे केवल संत नहीं, बल्कि भक्तों के लिए ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप थे. हनुमान जी के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा के कारण लोग उन्हें हनुमान का अवतार मानते थे. उनका आश्रम, कैंची धाम, आज भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था और शांति का केंद्र बना हुआ है. यहां देश-विदेश से लोग बाबा की स्मृति में खिंचे चले आते हैं. रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. उनका जीवन प्रेम, सेवा और करुणा की मिसाल था. उनके विचार आज भी लोगों को सही दिशा दिखाते हैं और आत्मिक बल प्रदान करते हैं.

इंसान को अमीर बनाते हैं ये गुण

नीम करोली बाबा का मानना था कि सच्चा धन किसी व्यक्ति के चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास में छिपा होता है. वे कहते थे कि अगर इन तीनों गुणों से कोई व्यक्ति संपन्न है, तो उसे कभी भी खुद को गरीब नहीं समझना चाहिए. भौतिक संपत्ति नश्वर है, लेकिन यह गुण व्यक्ति को स्थायी समृद्धि और आंतरिक शक्ति प्रदान करते हैं. बाबा के अनुसार, यही असली धन है, जो जीवन को सच्ची शांति और समृद्धि से भर देता है.

यह भी पढ़ें- कृपा चाहते हैं तो कैंची धाम में ये 3 काम भूलकर भी न करें

यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा की कृपा चाहिए? कैंची धाम से जरूर लाएं ये चीजें, घर में भर देंगी सकारात्मक ऊर्जा

धन का इस तरह करें उपयोग

नीम करोली बाबा कहा करते थे कि किसी के पास कितना धन है, यह उसकी अमीरी का मापदंड नहीं होना चाहिए. असली अमीरी तब है जब व्यक्ति को यह समझ हो कि उस धन का उपयोग कैसे किया जाए? अगर आपकी संपत्ति केवल अपने भोग के लिए है और उससे किसी जरूरतमंद की मदद नहीं होती, तो वह धन व्यर्थ है. बाबा मानते थे कि धन का मूल्य तभी है जब वह दूसरों के जीवन में बदलाव ला सके, पीड़ा को कम कर सके और किसी की जरूरत में सहारा बन सके. यही धन की सच्ची उपयोगिता और असली अमीरी है.

इन जगहों पर खर्च करें धन

नीम करोली बाबा का मानना था कि अमीरी का असली अर्थ धन जमा करना नहीं, बल्कि उसे सही तरह से खर्च करना है. वे कहते थे कि अगर आप धनवान बनना चाहते हैं, तो पहले अपने धन का सदुपयोग करना सीखें. जब तक आप धन को आवश्यक और पुण्य कार्यों में खर्च नहीं करेंगे, वह अपने जीवन में स्थायित्व नहीं पाएगा. बाबा का संदेश था कि धन को सही जगह पर लगाना ही धन को बढ़ाने और जीवन में समृद्धि लाने का सबसे बड़ा उपाय है.

यह भी पढ़ें- जब लोग आपको गलत समझने लगे, तो याद रखें नीम करोली बाबा की ये बातें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version