Red Green Chura Designs: खनकती चूड़ियों के साथ दिखाएं ट्रेडिशनल स्टाइल और जीतें साजन का दिल
Red Green Chura Designs: लाल और हरे रंग की खनकती चूड़ियों में सजाएं अपने हाथ इस रक्षाबंधन या शादी में. जानिए खूबसूरत लाल और हरे रंग की खनकती चूड़ा के लेटेस्ट ट्रेंड्स और पारंपरिक शैलियां जो हर किसी का दिल जीत लेंगी.
By Shinki Singh | July 28, 2025 9:09 PM
Red Green Chura Designs: अगर आप शादी या किसी खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक में अलग दिखना चाहती हैं तो लाल और हरे रंग की खनकती चूड़ा जरूर ट्राय करें. इस रक्षाबंधन अपनी कलाई पर खनकती इन खूबसूरत चूड़ियों के साथ आप न सिर्फ अपनी ट्रेडिशनल स्टाइल दिखा सकती हैं बल्कि अपने साजन का दिल भी आसानी से जीत सकती हैं.
कुंदन वर्क चूड़ा डिजाइन : लाल और हरे चूड़े पर गोल्डन कुंदन की बारीक कारीगरी होती है.ब्राइडल लुक के लिए एकदम परफेक्ट और रॉयल फील देता है.
मीना कारी चूड़ा : पारंपरिक राजस्थानी और पंजाबी टच. लाल-हरी बेस पर रंगीन फूलों और पत्तियों की सुंदर पेंटिंग होती है.
स्टोन स्टडेड चूड़ा : रेड और ग्रीन चूड़े पर चमकदार सफेद या गोल्डन स्टोन जड़े होते हैं.यह डिजाइन सिंपल साड़ी या लहंगे के साथ बहुत अच्छा लगता है.
फ्लोरल और गोल्डन डिटेलिंग चूड़ा :हरे-लाल बेस पर छोटे-छोटे फूल या गोल्ड डिटेल्स होते हैं.ये डिजाइन लाइटवेट होते हैं और त्योहारों में पहनने के लिए बेस्ट हैं.