Red Juice For Thick Hair: झड़ते बालों से परेशान? तो ये लाल रस है आपकी खूबसूरत ज़ुल्फ़ों का राज!

Red Juice For Thick Hair: कुछ महिलों कि शिकायत होती है कि बाल लंबे तो हो जाते हैं लेकिन घने नहीं होते है. महिलाएं ऐसे में कोशिश करती है कि घर में रखे हुए सामान से ही अपने बालों को सही कर लें, तो आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे घर के समान से ही आप अपने बालों को ठीक कर सकते हैं.

By Prerna | May 21, 2025 12:00 PM
an image

Red Juice For Thick Hair: आज के समय में लंबे बाल और घने बाल हर कोई चाहता है, लेकिन कोई भी इस चीज को हकीकत में नहीं बदल पता है. कई बार महिलाएं पतले बाल की  समस्या से इतनी ज्यादा परेशान हो जाती हैं कि  उन्हें घर के हर कोने में बस बाल ही बाल नजर आते है. कुछ महिलों कि शिकायत होती है कि बाल लंबे तो हो जाते हैं लेकिन घने नहीं होते है. महिलाएं ऐसे में कोशिश करती है कि घर में रखे हुए सामान से ही अपने बालों को सही कर लें, तो आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे घर के समान से ही आप अपने बालों को ठीक कर सकते हैं. 

प्याज का रस 

बालों  का ग्रोथ  बढ़ाने के लिए प्याज का रस एक बेहतर उपाय है. प्याज से बालों को फायदेमंद एंटी- ऑक्सीडेंट मिलते हैं जो बालों को लंबा और घना करने में मददगार होता है. इसके अलावा प्याज से बालों का टूटना भी कम होता है. यह बालों को सफेद होने से भी बचाता है. कई बार डैंड्रफ कर कारण भी बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं, तो प्याज के रस लगाने से डैंड्रफ कि समस्या खत्म हो जाती है. इसलिए हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर प्याज का रस लगाना चहिए. 

अदरक और प्याज का रस

बालों पर प्याज का रस और अदरक का रस मिलाकर लगाने  पर हेयर ग्रोथ टॉनिक कि तरह काम करता है. एक कटोरी में प्याज का रस और अदरक का रस एक-एक चम्मच मिलकर इसे बालों के जड़ों में लगाना है और आधे घंटे तक रखने के बाद बाल को धो लेना है. इसे बालों को मजबूती और चमक दोनों मिलेगी. 

प्याज का रस और नारियल तेल 

अक्सर हम तेल का इस्तेमाल बालों को मजबूती देने के लिए करते हैं, लेकिन क्या सिर्फ तेल लगाना बालों के लिए काफी है. इसलिए नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाना चाहिए, ताकि बालों को चमक और मजबूती दोनों मिले. इसे लगाने के लिए 2 चम्मच प्याज के रस में 2 चम्मच नारियल का तेल मिलकर उसे गुनगुना गर्म करके लगा लेंगे. इसके बाद आपको अपने बालों में अंतर देखने को मिलेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version