पास्ता उबालने के लिए
पानी – 5 कप
नमक – 1 छोटा चम्मच
पास्ता – 2 कप
टमाटर की प्यूरी के लिए
पानी – उबालने के लिए
टमाटर – 5
सूखी लाल मिर्च – 2
रेड सॉस पास्ता के लिए
ऑलिव ऑयल – 2 बड़े चम्मच
लहसुन – 2 कली (बारीक कटा हुआ)
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
चिली फ्लेक्स – 1 छोटा चम्मच
मिक्स्ड हर्ब्स – 1 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
नमक – 1/2 छोटा चम्मच
टोमेटो सॉस – 2 बड़े चम्मच
विधि
पास्ता उबालना: सबसे पहले एक बड़ी कड़ाही में 6 कप पानी और 1 छोटा चम्मच नमक डालकर उबालें. जब पानी उबलने लगे, तो 2 कप पास्ता डालें और 7 मिनट या मीडियम आंच पर उबालें. पास्ता पकने के बाद उसका पानी छानकर अलग रख दें.
टमाटर प्यूरी और सॉस बनाना: अब एक बर्तन में गर्म पानी करें और 5 टमाटर और 2 सूखी लाल मिर्च डालें और 5 मिनट तक उबालें. फिर पानी छानकर टमाटर का छिलका उतारें और मिक्सी में स्मूद पेस्ट बना लें. इसके बाद एक कड़ाही में 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल गरम करें, उसमें 2 कटी लहसुन की कलियां और 1 बारीक कटा प्याज डालकर भूनें. फिर 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स, 1 छोटा चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स, 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर और 1/2 छोटा चम्मच नमक डालें और मिलाएं.
पास्ता मिलाना और परोसना: अब तैयार की हुई टमाटर प्यूरी और 2 बड़े चम्मच टोमेटो सॉस को मसालों में डालें, और 2 मिनट तक पकाएं जब तक सॉस अच्छे से पक न जाए. फिर उबला हुआ पास्ता इसमें डालें और अच्छे से मिक्स करें. ऊपर से चीज कद्दूकस करें और गरमा गरम रेड सॉस पास्ता का मजा लें.
ये भी पढ़ें: Sprouts Lollipop Recipe: बस 15 मिनट में तैयार, बच्चों के लिए हेल्दी और स्वादिष्ट टिफिन
ये भी पढ़ें: Chilli Momos Recipe: मार्केट जैसी टेस्टी चिली मोमोज अब घर पर बनाएं, आसान और फुल फ्लेवर रेसिपी फॉलो करें
ये भी पढ़ें: Litchi Ice Cream: गर्मियों की बेस्ट मिठास, बनाएं क्रीमी लीची आइसक्रीम वो भी बिना झंझट