सनराइज डेट प्लान करें- दिन की शुरुआत करें रोमांटिक तरीके से
बर्थडे की सुबह कुछ अलग करें. किसी खूबसूरत झील या पहाड़ी जगह पर सनराइज देखने जाएं. साथ में कॉफी और कुछ पसंदीदा स्नैक्स पैक कर लें. यह छोटा-सा प्लान दोनों के बीच बॉन्ड को मजबूत करेगा.
Also Read: Personality Traits: जिन लड़कों को पसंद होता है खाना बनाना उनमें होती हैं ये 5 खास बातें
थीम बेस्ड प्राइवेट डिनर
रात में अपने घर या किसी प्राइवेट रूफटॉप पर थीम बेस्ड डिनर सेट करें. चाहें तो बॉलीवुड, ट्रॉपिकल या रेट्रो थीम रख सकते हैं. कुछ फेयरी लाइट्स, कैंडल्स और लाइट म्यूजिक के साथ माहौल बना लें.
मेमोरी रील बनाएं- बीते लम्हों को फिर से जीएं
अपने पिछले साल की यादों को एक रील या स्लाइडशो में सजाएं और उसे गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करें. उस दौरान साथ बिताए हर छोटे-बड़े मोमेंट्स को जोड़ें. ये एक इमोशनल लेकिन खूबसूरत तोहफा होगा.
दोनों का डे आउट – सिर्फ तुम और वो
बर्थडे को थोड़ा एडवेंचरस बनाएं. ट्रैकिंग, लॉन्ग ड्राइव या वॉटर पार्क जैसी किसी फन एक्टिविटी को पूरे दिन के लिए प्लान करें. इसमें सिर्फ आप दोनों हों- बिना फोन, बिना सोशल मीडिया.
“डबल डेट” सरप्राइज
अगर आप कुछ और खास करना चाहते हैं, तो अपने कुछ क्लोज कपल फ्रेंड्स के साथ डबल डेट प्लान करें. यह माहौल को मजेदार बना देगा और गर्लफ्रेंड को भी सरप्राइज लगेगा.
कस्टम गिफ्ट एक्सचेंज
बर्थडे पर सिर्फ गिफ्ट लेना क्यों? इस बार एक-दूसरे को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो आपने खुद बनाया हो. जैसे- स्क्रैपबुक, हैंडमेड कार्ड या कोई DIY जर्नल.
रात के 12 बजे नहीं, सुबह 12 बजे दें सरप्राइज
क्लासिक मिडनाइट सरप्राइज से हटकर, सुबह 12 बजे (दोपहर) एक खास गिफ्ट और मैसेज प्लान करें जब कोई उम्मीद भी न कर रहा हो.
Also Read: Aesthetic Hand Jewellery: ननद-जेठानी भी हो जाएंगी हैरान पहनें ये लेटेस्ट हैंड ज्वेलरी डिजाइन