Relationship Tips: रिलेशनशिप में बार-बार तनाव? इमोशनल मैच्योरिटी की कमी तो नहीं, इन आदतों से करें पहचान

Relationship Tips: कई लोग रिश्ते में आने के बाद लाइफ में और खुश और पॉजिटिव हो जाते हैं. मगर कुछ लोगों के लिए ये अनुभव सुखद नहीं रहता है. किसी भी रिश्ते में समझदारी की जरूरत होती है तभी रिश्ता टिक पाता है. इमोशनल मैच्युरिटी एक अहम चीज है किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए.

By Sweta Vaidya | May 6, 2025 5:08 PM
feature

Relationship Tips: रिलेशनशिप में आना किसी भी इंसान के लिए एक खास एक्सपीरियंस होता है. कई लोग रिश्ते में आने के बाद लाइफ में और खुश और पॉजिटिव हो जाते हैं. मगर कुछ लोगों के लिए ये अनुभव सुखद नहीं रहता है. इसलिए सोच समझकर ही नए रिश्ते की शुरुआत करें. किसी भी रिश्ते में समझदारी की जरूरत होती है तभी रिश्ता टिक पाता है. इमोशनल मैच्युरिटी एक अहम चीज है किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए. अगर आपके पार्टनर में इमोशनल मैच्युरिटी नहीं है तो आगे रिलेशन में बहुत दिक्कत होती है. इन साइन से आप पहचान सकते हैं आप के पार्टनर इमोशनल मैच्युरिटी है या नहीं.

फीलिंग पर ध्यान न देना

इमोशनल मैच्युरिटी की कमी होने पर पार्टनर आपकी फीलिंग की केयर नहीं कर पाते है. ऐसी स्थिति में आपकी भावनाओं को अनदेखा कर दिया जाता है.

रिलेशनशिप से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: अगर आप भी बहू से मनवाना चाहती हैं सारी बातें, तो इन टिप्स को करें फॉलो

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: ससुराल में बने सब की फेवरेट बहू, इन टिप्स को करें फॉलो, सास भी हो जाएगी आपकी फैन

जिम्मेदारी से पीछे हटना

रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पार्टनर को बराबर एफर्ट लगाना पड़ता है. इमोशनल इममैच्योर यानी भावनात्मक रूप से अपरिपक्व व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से पीछे भागता है. कोई भी काम में हमेशा अपने को आगे रखना और अपनी ही बातों को सही मानता है.

कम्युनिकेशन से पीछे हटना

भावनात्मक रूप से अपरिपक्व व्यक्ति बात करने से बचता है और अपनी भावना को खुलकर कर कह नहीं पाते हैं. अगर आपके बीच में किसी बात को लेकर विवाद भी है तो इस इश्यू को सुलझाने के बजाय टालने की कोशिश करेंगे.

जलन और रिश्ते में कमिटमेंट नहीं करना

अगर आपके पार्टनर में इमोशनल मैच्युरिटी नहीं है तो वे हर चीज पर अपना अधिकार जताते हैं और छोटी बातों में भी उनको जलन होती है. रिलेशनशिप के फ्यूचर के लिए भी डरते हैं और कमिटमेंट को लेकर भी खुलकर अपनी राय नहीं रख पाते हैं और इस बात को टाल देते हैं. अगर आपके पार्टनर में भी ये आदतें हैं तो उनसे बात करें और इस परेशानी को ठीक करने की कोशिश करें. इस बारे में खुलकर अपने पार्टनर से बात करें और रिश्ते को टूटने से बचाएं.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पहली मीटिंग को लेकर हैं परेशान, पार्टनर के पैरेंट्स से मिलने से पहले खुद को करें तैयार इन टिप्स की मदद से 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version