आपकी तरफ बार-बार देखना
अगर कोई लड़की किसी लड़के पर इंटरेस्ट लेने लगती है तो जब उनकी नजर उस लड़के पर पड़ती है तो वह मुस्कुरा देती है. या फिर भारी भीड़ में भी आपको नोटिस करती है आप क्या कर रहे हैं. यह इशारा है कि वह आपको नोटिस कर रही है.
Also Read: प्यार को हमेशा रखें जवां, इन बातों से बनाएं रिश्ते को गहरा
बातचीत में दिलचस्पी दिखाना
जब कोई लड़की बातों को बस “सुने” नहीं, बल्कि “महसूस” करें तो यह भी संकेत है कि वह आपको नोटिस कर रही है. जैसे आपकी बातों पर खुलकर हंसना या किसी चीज को लेकर बार-बार सवाल पूछना. जहां पर जरूरत पड़े तो वहां पर जवाब दें. उन्हें जब भी लगे कि आपको मदद की जरूरत हो तो वह कहे कि कोई भी दिक्कत हो तो जरूर कहना. यह सारी चीजें आपको भले ही फ्रेंडली नेचर लगे लेकिन उनके पहले और वर्तमान के बिहेवियर को गौर करें तो समझ में आएगा कि वह आप पर इंटरेस्ट ले रही है.
आपकी मौजूदगी में खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश
अगर कोई लड़की किसी लड़के पर इंटरेस्ट ले तो वह जब भी उसके आसपास होगी तो खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश करेगी. जैसे बाल ठीक करना, कपड़े सेट करना, थोड़ा मेकअप टच-अप करना या मुस्कुराकर बात करना. ये सब सॉफ्ट सिग्नल हैं कि वो आपको पसंद करने लगी है.
मिलने के मौका खुद बनाना या ढूंढना
अगर वो बार-बार किसी न किसी बहाने आपसे टकरा जाती है, क्लास, ऑफिस या पार्टी में आपका साथ ढूंढती है तो ये इत्तेफाक नहीं, बल्की इरादा हो सकता है.
ऑनलाइन एक्टिविटी से भी मिलते हैं इशारे
अगर कोई लड़की आप पर इंटरेस्ट लेने लगी हो तो वह सोशल मीडिया पर भी आपको नोटिस करेगी. जैसे आपकी स्टोरी पर जल्दी लाइक या करना. या फिर आपके भेजे गए मैसेज को तुरंत पढ़कर जवाब देना. ये सभी डिजिटल संकेत हैं कि आपकी अहमियत बढ़ रही है.
आपकी बातों को याद रखना
अगर उसने आपकी कही किसी बात को हफ्तों बाद भी याद रखे तो यह भी एक सॉफ्ट सिग्नल है कि वह आपको पसंद करने लगी है. जैसे आपका फेवरेट कलर, पसंदीदा मूवी या खाना. ये संकेत है कि उसने आपकी बातों को सिर्फ सुना नहीं बल्कि आपके पसंद नपसंद का ख्याल रखती है.
किन वजहों को अक्सर कर बैठते हैं नजरअंदाज
सोचते हैं कि वो सबके साथ ऐसा ही व्यवहार करती है
ओवरथिंकिंग से बचने के चक्कर में सच्चाई मिस कर देते हैं
दोस्ती और इंटरेस्ट के बीच का फर्क समझ नहीं पाते हैं
खुद से कहते हैं: “शायद मैं ही ज्यादा सोच रहा हूं”
Also Read: Relationship Tips: शादी के लिए जा रहे लड़की देखने? ये कुछ सवाल तय करेंगे कैसा होगा आपका आने वाला जीवन