Relationship Tips: प्यार ने कर दिया मना… अब आगे क्या? दोस्ती या दूरी?
Relationship Tips: किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों तरफ से मेहनत लगती है. ऐसा होने पर भी कई बार रिलेशनशिप टूट जाता है. ब्रेकअप या फिर प्रपोजल को ठुकरा देने पर दोस्त बने रहना चाहिए या नहीं जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए. रिश्ता नहीं बन पाया तो दोस्ती रखना सही है या गलत?
By Sweta Vaidya | April 25, 2025 12:53 PM
Relationship Tips: ब्रेकअप किसी भी इंसान के लाइफ का मुश्किल भरा फेज होता है. आप जिसे चाहते हैं उनसे अलग होना दर्दनाक होता है और इस बात को भूलने में सदियां लग जाती है. आजकल लोग ब्रेकअप के बाद भी रिश्ते को पूरे तरीके से खत्म नहीं करते हैं और फ्रेंड की तरह एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं. ये बात कभी-कभी अच्छा रिजल्ट नहीं देती और व्यक्ति को इसे लेकर तनाव हो जाता है. अगर आपका भी हाल के समय में ब्रेकअप हुआ है या फिर लड़की ने आपके प्रपोजल को ठुकरा दिया है तो क्या दोस्त रहना सही है या गलत?
क्या दोस्ती रखना सही है?
आपको एक्स पार्टनर के साथ दोस्ती रखना चाहिए या नहीं ये बहुत हद तक इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका ब्रेकअप किन वजहों से हुआ और कैसे हुआ? अगर आप हाल ही में अलग हुए हैं तो फिर से साथ आने की जल्दी न करें. अपने आप को थोड़ा टाइम दें और सोच-समझकर ही आगे के लिए सोचें.
रिलेशनशिप अगर अच्छे टर्म पर खत्म हो रहा है तो आप दोस्त बने रह सकते हैं. इस बात से ज्यादा उम्मीद नहीं रखें. दोस्ती के रिश्ते में आप अपनी लिमिट का भी ख्याल रखें.
किसी को पसंद करना हमारे बस में नहीं होता है. हम किसी के बारे क्या फील कर रहे हैं जरुरी नहीं है सामने वाला भी हमारे बारे में वैसा ही फील करे. अगर आप सामने वाले को अपनी दिल की बात बता भी देते हैं तो संभव है वे आपकी बात को एक्सेप्ट न करें. ऐसे में दोस्त रहना चाहिए या नहीं? अगर आप अपनी फीलिंग को कंट्रोल कर सकते हैं और उनके फैसले की इज्जत करते हैं तो आप दोस्त बन सकते हैं.
अगर आपका ब्रेकअप मुश्किल भरा रहा है तो दोस्ती करने से बचें. दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास होता है और दोस्त एक दूसरे से उम्मीद भी लगा कर रखते हैं. ब्रेकअप अगर टफ था तो एक दूसरे से बात करने से बचें. फिर से रिश्तों को टाइम देने से आपके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ेगा.
अगर आपके पसंदीदा व्यक्ति ने आपके प्रपोजल को ठुकरा दिया है और आप उम्मीद पाल के रखे हैं कि पसंदीदा व्यक्ति आपकी बात मान लेगा तो आप दोस्ती के रिश्ते में भी नहीं रहें.