वो केवल तभी याद आता है जब उसे जरूरत होती है
अगर आपका पार्टनर सिर्फ तब आपको कॉल करता है या मिलता है जब उसे कुछ चाहिए, तो यह साफ संकेत है कि वो आपको प्यार नहीं, बल्कि इस्तेमाल कर रहा है. प्यार में दोनों एक-दूसरे के लिए वक्त निकालते हैं, न कि सिर्फ अपने फायदे के लिए. ऐसे रिश्ते में असली इमोशन कम और स्वार्थ ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: आज हम आपको ऐसे 5 आसान और साफ संकेत बताएंगे, जिनसे आप समझ सकेंगे कि आपका पार्टनर आपसे वाकई प्यार करता है की नहीं.
आपकी भावनाओं की कोई कद्र नहीं करता
वो आपकी खुशियों या दुखों को समझने की कोशिश नहीं करता. जब भी आप मदद या सहारा चाहते हैं, तो वो भाग जाता है या बेफिक्र रहता है. असली प्यार में साथी आपकी भावनाओं का सम्मान करता है, न कि उन्हें नजरअंदाज करता है.
बार-बार झूठ बोलता है और बातें छुपाता है
अगर आपका पार्टनर आपसे सच नहीं बोलता, और छोटी-छोटी बातें छुपाता है, तो यह धोखे की शुरुआत हो सकती है. प्यार में भरोसा सबसे बड़ा आधार होता है, और बिना भरोसे का रिश्ता टिक नहीं सकता. झूठ से रिश्ते में दरारें आने लगती हैं.
आपके सपनों या फैसलों को नीचा दिखाता है
वो आपके सपनों को सपोर्ट करने की बजाय आपकी आलोचना करता है या रोकता है. असली प्यार आपको प्रोत्साहित करता है, आपकी तरक्की में साथ देता है. अगर कोई सिर्फ आपको नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो समझ जाइए कि वो आपका इस्तेमाल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: क्या आपका रिश्ता अब बोझ बन गया है? जानिए चुपचाप टूटते रिश्ते की 5 निशानियां
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में पासवर्ड शेयर करना कितना सही? जानिए सच्चाई जो चौंका देगी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.