Relationship Tips: अगर दिख रहे ये संकेत तो जल्द टूटेगा आपका रिश्ता, लाख कोशिशों के बावजूद अलग होना तय

Relationship Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको रिलेशनशिप में दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप दोनों का यह रिश्ता जल्द टूटने वाला है. आप लाख कोशिशों के बावजूद अपने रिश्ते को बचाकर नहीं रख पाएंगे.

By Saurabh Poddar | May 18, 2025 6:49 PM
an image

Relationship Tips: जब एक रिश्ते की शुरुआत होती है तो सबकुछ काफी अच्छा लगता है. लेकिन, जैसे-जैसे यह रिश्ता पुराना होता चला जाता है वैसे-वैसे कई तरह की दिक्कतें सामने आने लगती है जो इस रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती हैं. अक्सर सभी को लगता है कि ये सभी परेशानियां रिश्ते के पुराने होने की वजह से सामने आ रही है जबकि ऐसा है नहीं. कई बार ये परेशानियां शुरुआत से ही आपकी नजरों के सामने रहते हैं जिन्हें आप नजरअंदाज करते चले आते हैं जिस वजह से कुछ ही समय बाद आप दोनों का यह रिश्ता बुरी तरह से टूटकर खत्म हो जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको अपने रिश्ते में दिखाई दे रहा है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. ये सभी संकेत आप दोनों के इस प्यार भरे रिश्ते के टूटने की तरफ इशारा करते हैं.

कम्युनिकेशन में कमी

अगर आप और आपका पार्टनर अपने इमोशंस, गोल्स या प्रॉब्लम्स के बारे में शायद ही कभी बात करते हैं, तो यह परेशानी का संकेत है. हेल्दी कम्युनिकेशन किसी भी मजबूत रिश्ते का बेस होता है. इसके बिना, गलतफहमियां बढ़ती हैं और आपसी दूरी बढ़ती है. अगर आपका साथी ईमानदारी से बातचीत करने से बचता है या जब आप गंभीर विषय उठाते हैं तो चुप हो जाता है, तो आप दोनों का यह रिश्ता धीरे-धीरे टूट सकता है.

रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल

अलग-अलग लाइफ गोल्स

आप एक दूसरे से प्यार कर सकते हैं, लेकिन अगर फ्यूचर के लिए आपकी प्लानिंग मेल नहीं खाती हैं, तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है. उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति बच्चे चाहता है जबकि दूसरा नहीं चाहता. या आप विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन आपका साथी परिवार के करीब रहना चाहता है. अगर आप दोनों में से कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है, तो इससे नाराज़गी हो सकती है.

एफर्ट्स की कमी

एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए दोनों लोगों की ओर से कोशिश की जरूरत होती है. अगर केवल एक ही व्यक्ति समस्याओं को ठीक करने, प्लानिंग बनाने या केयर दिखाने की कोशिश कर रहा है, तो बैलेंस बिगड़ जाता है. समय के साथ, यह काफी थका देने वाला और अनुचित हो जाता है. अगर आपका साथी अब आपसे जुड़ने या रिलेशनशिप में निवेश करने का प्रयास नहीं करता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वे अब भविष्य के बारे में गंभीर नहीं हैं.

बार-बार लड़ाई झगड़े

सभी कपल्स बहस करते हैं, लेकिन सोल्यूशन न मिलने पर लगातार झगड़ा करना एक बुरा संकेत है. अगर आप बार-बार एक ही बहस करते रहते हैं, तो यह दर्शाता है कि कुछ भी नहीं सही नहीं हो रहा है. इससे स्ट्रेस और इमोशनल तौर पर दर्द पैदा होता है. एक लंबे चलने वाले रिश्ते को डेवलपमेंट की जरूरत होती है, न कि केवल बार-बार होने वाली समस्याओं की. अगर आप हमेशा परेशान रहते हैं और कुछ भी नहीं बदलता है, तो शायद यह समय पीछे हटने और चीजों पर दोबारा विचार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: First Date Tips: फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें ये बातें, रिजेक्ट होने का नहीं रहेगा खतरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version