Relationship Tips: रिश्ते में जहर घोलने का काम करती हैं पार्टनर की ये आदतें, प्यार में पड़ने से पहले जरूर कर लें चेक

Relationship Tips: आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपका लिए सही है या नहीं.

By Priya Gupta | March 23, 2025 2:28 PM
feature

Relationship Tips: प्यार किसी भी समय और किसी के साथ भी हो सकता है. लेकिन जरूरी बात ये होती है कि उस रिश्ते में भरोसा और प्यार ताउम्र बना रहे. अक्सर बहुत से लोग अपने पार्टनर से इतना प्रेम करते है कि उन्हें ये नहीं मालूम चल पाता है कि वह उनके लिए सही है या नहीं. प्रेम की वजह से ही पार्टनर की गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं. रिश्ते इतनी वफादारी के साथ निभाते हैं कि वे फिजूल की बातों में उलझना नहीं चाहते हैं, जो कि उनके प्यार को कम करने का काम करें. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आपकी यह खूबियों का आपका पार्टनर फायदा उठा ले. ऐसे में रिश्ते में आते ही अपने पार्टनर की इन बातों पर जरूर गौर करें. अगर आपके पार्टनर की हरकते इन बातों से मिलती जुलती हैं, तो रिश्ते को जितनी जल्दी हो सके खत्म कर दें और अपने जिंदगी में आगे बढ़ जाएं.

पुराने रिश्तों की बातें करना

अगर पार्टनर आपके साथ होते हुए भी पुराने रिश्तों के बारे में सोच रहा है या आपकी तुलना अपनी एक्स से कर रहा है, तो वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाया है. ऐसे व्यक्ति से प्रेम करना सही नहीं होता है. इसके अलावा, आपके पुराने रिश्तों की बात करता है, तो भी यह नए रिश्ते के लिए सही नहीं होता है. ये बातें रिश्ते में दरार पैदा करने का काम करता है.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: अगर आप भी बहू से मनवाना चाहती हैं सारी बातें, तो इन टिप्स को करें फॉलो

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले जा रहे अपने पार्टनर से फर्स्ट टाइम मिलने? इन बातों का जरूर रखें ख्याल

भावनाओं को करे नजरअंदाज

अगर पार्टनर आपकी भावनाओं को नहीं समझता है, हर समय आपकी भावनाओं और जरूरतों को नजरअंदाज कर देता है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह शख्स आपके लिए सही नहीं है. इसके अलावा, अगर वह आपकी बातों को हमेशा काट देता है या फिर अनसुना कर देता है, तो भी आप ऐसे व्यक्ति से प्यार न करें, क्योंकि भविष्य में पार्टनर की यह आदत बहुत खराब लगने लगेगी, जिसकी वजह से रिश्ता टूट सकता है.

बातचीत के लिए न करे पहल

किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे और बातचीत से ही खड़ी की जाती है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे बातचीत नहीं करता है. आपको ही हर बार बात करने के लिए पहल करना पड़ता है, तो इसको लेकर अपने पार्टनर से एक बार खुलकर बात करें, इसके बाद ही रिश्ते को आगे बढ़ाना है या नहीं फैसला लें.

रोकटोक की भावना

अगर पार्टनर महीने भर के अंदर ही आप पर हक जताने लगे. रोकटोक करने लगे, तो यह रिश्ते की शुरुआत के लिए अच्छी बात नहीं होती है. रिश्ते में आजादी बहुत मायने रखती है. अगर आपका पार्टनर आजाद ख्याल का नहीं है और फिजूल का शक करता है, तो जितनी जल्दी हो सके रिश्ते को लेकर एक कड़ा फैसला लेने का काम करें.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: इन लोगों से दोस्ती करना पड़ सकता है भारी, तुरंत कर लें किनारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version