प्रेमानंद जी महाराज ने कही ये बातें
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि जब व्यक्ति के जीवन में बुरा समय आए, तो घबराना नहीं चाहिए. इस परिस्थिति को भगवान की कृपा समझकर स्वीकार कर लेना चाहिए, क्योंकि अगर भगवान आज दुख दिए हैं, तो कल अच्छा समय भी लाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि जब जिंदगी में अच्छा समय आए, तो उसे भगवान की दया समझनी चाहिए. ऐसे में कहा जा सकता है कि सुख-दुख जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह एक चक्र की भांति होता है, जो कि पूरी जिंदगी लगा रहेगा. कभी सुख, तो कभी दुख जीवन में आते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: मन का मायाजाल या बुरी नजर? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया सच, अपनाएं ये उपाय
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: अपना ली प्रेमानंद जी की ये बातें, तो याद किया हुआ नहीं भूलेंगे कभी
बुरे समय में भगवान को याद रखना सही या नहीं?
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि मुश्किल समय में सिर्फ भगवान ही काम आते हैं. भगवान ही एक मात्र सहारा होते हैं. ऐसे में भगवान को बुरे समय या दुख में याद रखना बुरा नहीं होता है. भगवान को ऐसी स्थिति में याद करना गलत नहीं होता है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि भगवान के नाम का जप करते रहना चाहिए और कभी भगवान को भूलना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज ने तलाक बढ़ने की बताई वजह, हर शख्स को जाननी चाहिए ये बातें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.