रिपब्लिक डे पर लड़कियां बनाएं ये हेयर स्टाइल, स्कूल में दिखेंगी अलग और खूबसूरत

रिपब्लिक डे का सेलिब्रेशन स्कूल और कॉलेज लाइफ का अहम हिस्सा होता है. इस दिन लड़कियां खूब सज-संवर कर जाती हैं. आपके लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए ये कुछ खास कॉलेज टाइम हेयरस्टाइल जो आपको इस स्पेशल दिन पर ट्राई करना चाहिए.

By Neha Singh | January 19, 2024 12:59 PM
an image

हेयर स्टाइल से खूबसूरती को और संवारा जा सकता है. आपका हेयर स्टाइल अगर अच्छा हो तो आपका लुक बना देता है और बाल सही ना हो तो पूरा लुक बिगड़ जाता है.

लड़किया हमेशा अपना हेयर स्टाइल मूड के हिसाब से डिसाइड करती है. कपड़ों और मेकअप के हिसाब से आप अपना स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

अगर आपको सिंपल और सोवर लुक रखना है तो स्ट्रेट हेयर ट्राय कर सकते हैं. ये सिंपल स्टाइल आपको एलिगेंट लुक देगा. इसके लिए बस आपको अपने बालों को पूरी तरह अच्छे के स्ट्रेट करना होगा.

अगर आपको थोड़ा कॉमपैक्ट लुक रखना है तो आप सागर चोटी ट्राई कर सकती हैं. इससे आपका लुक अलग लगेगा. इसे बनाना अगर आप एक बार सीख जाते हैं तो फिर कोई परेशानी नहीं होगी.

ये एक स्टाइलिश हेयर स्टाइल है. ये बनाना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन ये बहुत खूबसूरत डिजाइन है. आप इसे जरूर ट्राई करें. ये फ्रेंच ब्रेड्स को परफेक्ट तरीके से बनाने के लिए आपको इसे प्रैक्टिस करने की जरूरत है.

अगर आपके शॉर्ट हेयर हैं तो आप ये वेभी लुक भी ट्राई कर सकती हैं. ये बहुत सिंपल है. इसके लिए आप अपने बालों को हल्का कर्ल कर खुला छोड़ सकती हैं.

ये हाफ कर्ल लुक बहुत स्टाइलिश है.इसके लिए आपको अपने नीचे के बालों को या जहां से आप कर्ल रखना चाहती हैं वहां से कर्ल कर लीजिए.

हाई पॉनीटेल हमेशा से कॉलेज और स्कूल गल्र्स का फेवरेट हेयर स्टाइल रहा है. यह हर ड्रेस और हर तरीके के लुक के साथ अच्छा लगता है. ध्यान रहे कि आपकी पॉनी टेल टाइट से बंधी हो.

साइड ब्रेड्स आजकल बहुत ट्रेंड में है. ये एडवांस तरीके से बनाई गई दो चोटी होती है.आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version