Rice Water For Glowing Skin: चेहरे पर आएगा जबरदस्त ग्लो,हर नजर थम जाएगी आप पर
Rice Water For Glowing Skin: अगर आप स्किन में नैचुरल ग्लो और फ्रेशनेस चाहते हैं तो इस ब्यूटी हैक्स को जरुर ट्राय करें.
By Shinki Singh | May 20, 2025 4:00 PM
Rice Water For Glowing Skin: गर्मियों में स्किन बेजान व डल हो जाती है.ऐसा लगता है कि त्वचा अपनी वो पुरानी चमक खो बैठी है.तो ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर जबरदस्त ग्लो आ जाएगा.आपको जानकर हैरानी हाेगी कि आपके किचन में रखा चावल आपके स्किन में जान भर देगा. तो चलिये आज ट्राय करते है यह नुस्खें.
चावल का पानी तैयार करने का तरीका
1/2 कप कच्चा चावल और 1 कप पानी.
चावल को अच्छे से धो लें.
अब इसे 30 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें.
पानी को छान लें और एक साफ बॉटल में स्टोर करें. यही है आपका राइस वॉटर.
इसे आप 4 से 5 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
चावल के पानी को कैसे लगाएं चेहरे पर
एक कॉटन बॉल या स्प्रे बॉटल की मदद से राइस वॉटर को चेहरे पर लगाएं.
15 से 20 मिनट तक रहने दें.
ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
सप्ताह में 3 से 4 बार करें.
चावल के पानी के फायदे त्वचा के लिए
स्किन को ब्राइट और स्मूद बनाता है.
पोर्स को टाइट करता है और स्किन टोन को समान बनाता है.
फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.