Suji Recipe: जब भूख लगे हल्की, तो बनाएं झटपट सूजी रिंग्स
Suji Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में सूजी से हलवा और मिठाई नहीं, बल्कि इससे सूजी की टेस्टी और कुरकुरी रेसिपी लेकर आए हैं, चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | June 27, 2025 2:46 PM
Suji Recipe: सूजी रिंग्स एक झटपट बनने वाला मजेदार और कुरकुरा शाम का नाश्ता है, जिसे आप शाम की चाय के साथ या हल्की भूख लगने पर आसानी से बना सकते हैं. यह रेसिपी खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो कम समय और कम सामग्री में कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं. सूजी, दही और सब्जियों से तैयार ये रिंग्स स्वाद में लाजवाब और सेहतमंद भी होती हैं. इनका रिंग जैसा आकार बच्चों को भी बहुत अच्छा लगता है और ये टिफिन या पार्टी में सर्व करने के लिए एक परफेक्ट स्नैक बन जाता है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
सूजी रिंग्स बनाने की सामग्री
सूजी (रवा) – 1 कप
दही – आधा कप
पानी – आवश्यकतानुसार
अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
बारीक कटी हुई सब्जियां – (शिमला मिर्च, गाजर, प्याज आदि)