Rose Thandai Recipe: हर घूंट में है इश्क की ठंडक, घर में आसानी से बनाएं गुलाब की ठंडाई
Rose Thandai Recipe: क्या गर्मी में कुछ टेस्टी और खुशबूदार ड्रिंक ट्राई करना है? तो आज हम आपके लिए रोज ठंडाई की रेसिपी लेकर आए है, ये ठंडाई न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि यह शरीर को ठंडक और एनर्जी भी प्रदान करता है.
By Priya Gupta | April 30, 2025 9:04 AM
Rose Thandai Recipe: भीषण गर्मी से क्या आप भी परेशान है? ऐसे में गर्मी से परेशान होकर बहुत से लोग ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक और शिकंजी पीते हैं. इतनी गर्मी में अगर शरीर को कुछ ठंडा और खुशबूदार मिल जाए, तो दिन बहुत अच्छा बन जाता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में गुलाब से बनने वाली रोज ठंडाई की रेसिपी लेकर आए है जो आपको बहुत पसंद आएगी. ये न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि शरीर को ठंडक और ऊर्जा से भर देती है. तो आइए जानें इसे बनाने की आसान और देसी रेसिपी.
रोज ठंडाई बनाने की सामग्री (Ingredients to make Rose Thandai)