Rose water: गुलाब जल, जिसे हम रोज़ वॉटर भी कहते हैं, एक ऐसा प्रोडक्ट है जो सौंदर्य से लेकर स्वास्थ्य तक कई तरह से इस्तेमाल होता है. इसके खास गुणों की वजह से इसे सदियों से लोग अपने रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर गुलाब जल बना सकते हैं और इसके उपयोगों कई तरीके से कर सकते हैं.
घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं?
ताजे गुलाब की पंखुड़ियां (1 कप)
साफ पानी (2 कप)
एक कांच या स्टील की बर्तन
बनाने की विधि
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें ताकि धूल-मिट्टी साफ हो जाए. अब एक बर्तन में साफ पानी डालें और उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें. बर्तन को धीमी आंच पर रखें और तब तक गर्म करें जब तक पानी का रंग हल्का गुलाबी न हो जाए. अब इस पानी को छान लें और ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद इसे किसी कांच की बोतल में भर लें.
त्वचा की देखभाल
गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे आप फेस टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी त्वचा में जलन या रूखापन हो, तो गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपको तुरंत राहत मिल सकती है.
Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई
Also Read: Baby Girl Names: आपकी बेटी पर बहुत अच्छे लगेंगे ये क्यूट नाम
आंखों की देखभाल
आंखों की थकान या जलन को दूर करने के लिए गुलाब जल की कुछ बूंदें आंखों में डालें. यह आंखों को ठंडक पहुंचाता है और उन्हें साफ रखता है.
बालों की देखभाल
गुलाब जल को बालों में लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं. इसे बाल धोने के बाद अंतिम रिंस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
मेकअप रिमूवर
मेकअप हटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक कॉटन पैड भिगोकर चेहरे को साफ करें. यह आपकी स्किन को भी तरोताजा रखेगा.
खाने-पीने में इस्तेमाल
गुलाब जल का इस्तेमाल कई मिठाइयों और शरबत में भी किया जाता है. यह खाने का स्वाद और खुशबू दोनों को बढ़ा देता है.
स्ट्रेस रिलीफ
अगर आप थकान महसूस कर रहे हैं या आपको स्ट्रेस हो रहा है, तो गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे सूंघने से आपको ताजगी महसूस होगी.
Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका
खुशबूदार स्प्रे
गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में भरकर अपने कमरे या कपड़ों पर छिड़क सकते हैं. इससे ताजगी भरी खुशबू फैल जाती है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई