रात की बची रोटी से बनाएं ऐसा टेस्टी पिज्जा, बच्चा भी कहेगा- मम्मी एक नहीं, चार रोटियां और
Roti Pizza Recipe: चाहे बच्चे हों या बूढ़े हर कोई पिज्जा खाने का दिवाना होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए रोटी से पिज्जा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है. जिसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है बिना किसी पिज्जा मेकर के.
By Priya Gupta | April 16, 2025 12:01 PM
Roti Pizza Recipe: पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चे बहुत जिद करने लगते हैं कि उन्हें पिज्जा खाना है. ऐसे में आज हम आपको घर पर ही पिज्जा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है, जो आप अपने घर में बची हुई रोटी से ही बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए न कोई पिज्जा बेस लगेगा, ना ही कोई पिज्जा मेकर. चलिए जानते है इसे अपने घर पर ही बनाने की आसान रेसिपी.
पिज्जा रोटी की सामग्री
रोटी- 2(बची हुई या बनी हुई)
सॉस – 2 टेबल स्पून (टोमेटो या पिज्जा सॉस )
प्याज – आधा (स्लाइस में कटा हुआ)
शिमला मिर्च – 1 (स्लाइस में कटा हुआ)
टमाटर – 1 (स्लाइस में कटा हुआ)
पनीर- आधा स्लाइड मोजेरेला चीज – 1 कप (मिक्स किया हुआ)