Rumali Roti: मुगलई स्वाद अब घर पर, बनाएं होटल जैसी पतली और नरम रुमाली रोटी
Rumali Roti: अगर आप भी घर पर हर रोज एक जैसी रोटी खाकर थक चुके है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से रुमाली रोटी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | July 4, 2025 10:49 AM
Rumali Roti: आज हम आपको तवा और तंदूरी नहीं, एक खास तरह की रोटी बनाने के बारे में बताने जा रहे है, जो है रुमाली रोटी. ये रोटी अपनी पतलापन और नरम बनावट के लिए बहुत फेमस है. इसका नाम रुमाल इसलिए पड़ा, क्योंकि ये रोटी बहुत पतली और हल्की होती है, बिल्कुल रूमाल की तरह. यह रोटी मुख्य रूप से उत्तर भारत और विशेष रूप से मुगलई खाने में परोसी जाती है, जैसे कि कबाब, बटर चिकन, कोरमा आदि के साथ. इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. ऐसे में आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे होटल जैसी रुमाली रोटी अब आप अपने घर पर बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, रुमाली रोटी बनाने की विधि के बारे में विस्तार से.