Sabudana Dhokla Recipe: अब बेसन नहीं, ट्राई करें टेस्टी और मुलायम साबूदाना ढोकला
Sabudana Dhokla Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में बेसन और मूंग दाल का ढोकला नहीं, बल्कि साबूदाना से ढोकला बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. साबूदाना ढोकला टेस्टी और पौष्टिक डिश है, जिसे आप व्रत या रोजाना के दिनों में भी बनाकर खा सकते हैं.
By Priya Gupta | July 6, 2025 8:06 AM
Sabudana Dhokla Recipe: आज तक आपने कई तरह के ढोकला खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में साबूदाना से ढोकला बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. साबूदाना ढोकला एक टेस्टी, मुलायम और झटपट बनने वाला नाश्ता है जो उपवास (व्रत) के दिनों में ऊर्जा देने के साथ-साथ पेट को भी भरता है. इसके अलावा इसे आप इसे रोजाना के हेल्दी ब्रेकफास्ट या शाम के स्नैक्स के रूप में भी बना सकते हैं. साबूदाना ढोकला बनाने में ज्यादा सामग्री और मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं. अगर आपने इसे एक बार बना लिया तो हर रोज बनाना चाहेंगे. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.