Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा
Sabudana Dosa: अब तक आपने मसाला, बटर और पेपर डोसा खाया होगा, लेकिन आज हम आपको एक खास और हटकर साबूदाना डोसा की रेसिपी बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | June 13, 2025 10:17 AM
Sabudana Dosa: अब तक आपने कई तरह के डोसा खाया होगा. जैसे मसाला डोसा, बटर डोसा और पेपर डोसा. लेकिन आज हम आपके लिए बिलकुल अलग और खास डोसा बनाने के बारे में बताने जा रहें हैं, जो है साबूदाना डोसा. ये डोसा न सिर्फ स्वाद में अनोखा है, बल्कि सेहत के लिए भी हल्का और पौष्टिक ऑप्शन है. साबूदाना डोसा बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट लगता है, जो हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद आएगा. ऐसे में अगर आप नाश्ते में कुछ नया और हटकर ट्राई करना चाहते हैं, तो ये रेसिपी जरूर बनाएं. चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.