Sabudana Kalakand Recipe: सिर्फ साबूदाने से बनाएं मुंह में घुल जाने वाला टेस्टी कलाकंद
Sabudana Kalakand Recipe: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं साबूदाना से टेस्टी कालाकंद. व्रत के लिए परफेक्ट स्वीट डिश. व्रत और फेस्टिव सीजन के लिए बेहतरीन रेसिपी.
By Shinki Singh | July 5, 2025 4:27 PM
Sabudana Kalakand Recipe: सावन के व्रत के दौरान अगर आप कुछ और अलग खाना चाहते हैं ताे साबूदाना कलाकंद आपके लिये परफेक्ट होगा.साबूदाना कलाकंद को सिर्फ साबूदाने से बनाया जाता है और इसका स्वाद इतना बढ़िया होता है कि मुंह में रखते ही घुल जाता है.अ क्सर कलाकंद मावा या पनीर से बनता है लेकिन हमारी यह खास रेसिपी आपको दिखाएगी कि कैसे आप सिर्फ साबूदाने का इस्तेमाल करके उतना ही स्वादिष्ट और टेक्सचर्ड कलाकंद घर पर आसानी से बना सकते हैं. यह व्रत के दिनों के लिए तो परफेक्ट है ही साथ ही जब भी आपका कुछ मीठा और हटके खाने का मन करे तो यह रेसिपी आपके काम आएगी.
जरूरी चीजें
साबूदाना – ½ कप
दूध – 2 कप
मावा (खोया) – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
शक्कर – ½ कप (या स्वाद अनुसार)
इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
घी – 1 बड़ा चम्मच
कटे हुए मेवे – सजाने के लिए (बादाम, पिस्ता)
बनाने का तरीका
साबूदाना भिगोना
साबूदाना को 4–5 घंटे के लिए पानी में भिगो दो.
फिर पानी निकालकर अलग रख दो.
साबूदाना पकाना
एक कड़ाही में दूध गर्म करो.
उसमें भिगोया हुआ साबूदाना डालो.
धीमी आंच पर पकाओ जब तक साबूदाना नरम और पारदर्शी हो जाए.