Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े
Sabudana Ke Pakode: अगर आपको कुछ नया और चटपटा खाने का मन कर रहा है, तो बेसन के बजाय साबूदाने के पकौड़े जरूर ट्राई करें. इसे बनाने में मेहनत और समय दोनों ही कम लगता है. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से इसे बनाने की रेसिपी के बारे में.
By Priya Gupta | June 17, 2025 9:43 AM
Sabudana Ke Pakode: अगर आप रोज के बेसन वाले पकौड़ों से कुछ अलग और खास ट्राई करना चाहते हैं, तो साबूदाने के पकौड़े आपके लिए एक परफेक्ट है. ये पकौड़े सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि कुरकुरे और सेहतमंद भी होते हैं. साबूदाने के पकौड़े को बनाना बेहद आसान है और इनकी खास बात यह है कि ये कम तेल सोखता है और जल्दी पच भी जाता है. इसे अगर अपने एक बार घर पर बना लिया तो बच्चों से लेकर बड़े सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में साबूदाना का पकौड़ा बनाने के बारे में.