Sabudana Papad: अब खिचड़ी नहीं, बनाएं साबूदाने से कुरकुरे पापड़
Sabudana Papad: आज हम आपको इस लेख में साबूदाना के पापड़ बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप दिन या रात के खाने के समय खा सकते हैं.
By Priya Gupta | June 23, 2025 1:49 PM
Sabudana Papad: अब तक आपने आलू, मूंग या दाल के पापड़ तो जरूर खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी साबूदाने के पापड़ ट्राई किए हैं? अगर नहीं, तो आज आपको घर पर कुरकुरे और स्वादिष्ट साबूदाना पापड़ बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. साबूदाना न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व इसे सेहतमंद भी बनाते हैं. आमतौर पर साबूदाने से खिचड़ी, वड़ा या पुलाव तो हर घर में बनते हैं, लेकिन इस बार आप इससे टेस्टी और क्रिस्पी पापड़ बनाकर देखें.