Sabudana Recipe: खिचड़ी और खीर नहीं, अब बनाएं साबूदाना से ये टेस्टी और हेल्दी पुलाव
Sabudana Recipe: साबूदाना से बनी खिचड़ी और खीर तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी इसका पुलाव टेस्ट किया है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इस लेख में साबूदाना के पुलाव बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | June 16, 2025 12:46 PM
Sabudana Recipe: आज तक आपने साबूदाना से बनी खिचड़ी या खीर जरूर खाई होगी. लेकिन क्या आपने साबूदाना का पुलाव खाया है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि साबूदाना का पुलाव कैसे बनाया जाता है. ये पुलाव खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर को एनर्जी देने में मदद करता है. इसके अलावा, ये खाने में हल्का और आसानी से पच भी जाता है. आप इसे व्रत में बिना प्याज और लहसुन के बनाकर भी खा सकते हैं या फिर कभी हल्का खाना खाने का मन हो, तब भी बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं साबूदाना पुलाव बनाने की विधि के बारे में.