Sabudana Recipe: सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और इस महीने में लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. व्रत के टाइम पर साबूदाना से बना ये स्वादिष्ट हलवा जरूर ट्राई करें. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं इस टेस्टी हलवा की विधि.
By Sweta Vaidya | July 2, 2025 10:57 AM
Sabudana Recipe: व्रत के दौरान साबूदाना का सेवन लोग करते हैं. इससे कई तरह की चीजों को तैयार किया जाता है जैसे खीर, किचड़ी या टिक्की. सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और इस महीने में लोग व्रत रखते हैं. अगर आप व्रत रखने की सोच रहे हैं तो आप साबूदाना से हलवा तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं साबूदाना हलवा बनाने की विधि के बारे में.
साबूदाना हलवा बनाने की विधि (Sabudana Halwa Recipe)
साबूदाना हलवा बनाने के लिए सबसे पहलए आप साबूदाना को पानी में भिगो दें. एक घंटे पानी में ये सॉफ्ट हो जाएंगे. साबूदाना से पानी को अलग कर लें. अब एक पैन में घी को डालें और इसमें साबूदाना को कुछ देर के लिए फ्राई करें. कुछ देर भुनने के बाद इसमें आप आप पानी को मिक्स कर दें और धीमे आंच पर इसे पकाएं.
साबूदाना को बीच बीच में चलाते रहें. इसे तब तक पकाएं जब तक साबूदाना ट्रांसपेरेंट न हो जाए. जब ये पारदर्शी हो जाए तब आप इसमें चीनी को मिक्स कर दें.
अब इसे अच्छे से पका लें. काजू, बादाम को काट लें और इस में डाल दें. इसमें आप इलायची पाउडर और नारियल को भी मिक्स कर दें. जब ये पक जाए तो आप एक चम्मच दूध में केसर के धागे को डालें और हलवा में मिक्स कर दें. इससे हलवा को एक सुंदर रंग मिलता है. आपका साबूदाना हलवा तैयार है. इसके ऊपर आप काजू, बादाम और किशमिश को डालें.