Sabudana Recipe: व्रत में बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना वड़ा, स्वाद से भरपूर आसान रेसिपी
Sabudana Recipe: साबूदाना से आपने कई तरह की डिश का सेवन किया होगा पर क्या आपने साबूदाना से बने वड़ा को ट्राई किया है. इस बार सावन के महीने में आप इसे जरूर ट्राई करें. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
By Sweta Vaidya | July 3, 2025 5:44 PM
Sabudana Recipe: साबूदाना से बनी चीजों का सेवन व्रत के समय में किया जाता है. अब कुछ ही समय में सावन का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने में लोग सोमवार को व्रत रखते हैं. ऐसे में फलाहारी चीजों का सेवन किया जाता है. व्रत के समय में आप साबूदाना से बने वड़ा को ट्राई कर सकते हैं. साबूदाना वड़ा एक स्वादिष्ट और कुरकुरा डिश है जो जिसका स्वाद लाजवाब होता है.
साबूदाना वड़ा बनाने की विधि (Sabudana Vada Recipe)
साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में साबूदाना ले और इसे धो लें. अब इसे कुछ घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दे. जब यह सॉफ्ट हो जाए और अंदर से सख्त न रहे तो आप इसे निकाल लें. इस बात जा ध्यान रखें कि ये कड़े न हो.
मूंगफली को रोस्ट कर लें और इसे पीस लें.
अब एक बाउल में आलू को अच्छे से मैश कर लें. इसमें आप भुनी हुई मूंगफली के पाउडर को डालें. अब इसमें हरी मिर्च, जीरा, सेंधा नमक और अदरक के पेस्ट को मिक्स कर दें. अब साबूदाना को इसमें मिले और सभी चीजों को अच्छे से मैश करके तैयार कर लें. अब इसमें धनिया के पत्तों को भी डालें.
अब फ्राइंग पैन में तेल को गर्म करें और तैयार किए हुए मिश्रण से वड़ा को बनाएं. मिश्रण से छोटे बॉल्स बनाएं और हाथ से प्रेस कर गोल शेप दें. गर्म तेल में वड़ा को फ्राई करें.