Sabudana Suji Appe Recipe: स्वाद और सेहत दोनों में नंबर 1 साबुदाना और सूजी से बने हेल्दी अप्पे, बारिश के मौसम में जरूर करें ट्राई
Sabudana Suji Appe Recipe: बारिश के मौसम में गरमागरम और हेल्दी स्नैक्स की तलाश है? तो ट्राय करें साबुदाना-सूजी से बने ये क्रिस्पी अप्पे. जानिए शाम की चाय के लिए परफेक्ट रेसिपी.
By Saurabh Poddar | June 25, 2025 3:52 PM
Sabudana Suji Appe Recipe: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच गरमागरम स्नैक खाने का मजा ही कुछ और है. अगर आप तले हुए पकौड़ों से कुछ हेल्दी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो साबुदाना सूजी अप्पे एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. यह लो-ऑयल, टेस्टी और झटपट बनने वाला नाश्ता बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएगा. ऐसे में आइए बताते हैं आपको बनाने की पूरी विधि.
साबुदाना सूजी अप्पे के लिए जरूरी चीजें
साबुदाना भीगा हुआ – आधा कप
सूजी – आधा कप
उबले आलू – 1 अच्छे से मैश किया हुआ
दही – आधा कप
हरी मिर्च बारीक कटी हुई – 1
अदरक कद्दूकस किया हुआ – आधा छोटा चम्मच
सेंधा नमक – स्वादानुसार
बारीक कटी सब्जियां जैसे कि शिमला मिर्च और गाजर – 2 बड़े चम्मच