Sabudana Thalipeeth Recipe: जब कुछ हल्का और टेस्टी खाना हो, ट्राई करें साबूदाना थालीपीठ
Sabudana Thalipeeth Recipe: रोज शाम में कुछ स्वादिष्ट और हल्का खाने का मन करता है. ऐसे समय में आपके लिए साबूदाना थालीपीठ एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में साबूदाना थालीपीठ बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 8, 2025 11:22 AM
Sabudana Thalipeeth Recipe: साबूदाना थालीपीठ एक स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन डिश है, जिसे हल्के नाश्ते या शाम के समय में बड़े चाव से खाया जाता है. ये साबूदाना, आलू और भुनी मूंगफली से बनती है, जो बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होती है. यह डिश न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि पेट के लिए भी हल्की और आसानी से पचने वाली होती है. ऐसे में अगर आपको जब भी कुछ अलग और पौष्टिक खाना हो, तो साबूदाना थालीपीठ एक बढ़िया ऑप्शन है. चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से साबूदाना थालीपीठ बनाने की विधि के बारे में.
साबूदाना थालीपीठ बनाने के लिए सामग्री (Crispy Sabudana Thalipeeth at Home)