Saffron Tea Benefits for Skin and Health: सेहत और त्वचा के लिए वरदान है केसर चाय 60 की उम्र में भी लगेंगी जवां
Saffron Tea Benefits for Skin and Health: केसर चाय के औषधीय गुण त्वचा को ग्लोइंग बनाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और हृदय स्वास्थ्य सुधारने में मदद करते हैं. इसे बनाने की आसान विधि और फायदे जानें.
By Pratishtha Pawar | March 1, 2025 1:53 PM
Saffron Tea Benefits for Skin and Health: केसर को हमेशा से ही स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए फायदेमंद माना गया है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और औषधीय गुण न केवल त्वचा को निखारने में मदद करते हैं बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं. केसर चाय (Saffron Tea) पीना एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप इसके लाभों का पूरा फायदा उठा सकते हैं. यह चाय इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा में निखार लाने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में सहायक होती है.
आइए जानते हैं केसर चाय के फायदे और इसकी आसान रेसिपी.
Saffron Tea Benefits for Skin and Health: केसर चाय के औषधीय गुण
1. त्वचा के लिए वरदान
केसर चाय में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारने और मुंहासों से बचाने में मदद करते हैं.
यह स्किन को हाइड्रेट और डिटॉक्स करता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है.
यह दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन टोन को भी सुधारता है.
2. इम्यूनिटी को करे मजबूत
इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं.
केसर चाय का नियमित सेवन सर्दी, खांसी और फ्लू से बचाव में मदद करता है.
3. मानसिक तनाव को करे दूर
केसर चाय तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होती है.
यह दिमाग को शांत रखती है और मूड को बेहतर बनाती है.
नींद न आने की समस्या (इंसोम्निया) से परेशान लोगों के लिए यह चाय फायदेमंद साबित होती है.
4. हार्मोन बैलेंस और पीरियड्स में राहत
केसर हार्मोन संतुलन में मदद करता है और मासिक धर्म के दौरान ऐंठन व दर्द को कम करता है.
यह महिलाओं में पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कारगर माना जाता है.
5. हृदय स्वास्थ्य में सुधार
केसर चाय ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती है.
यह कोलेस्ट्रॉल को कम कर हृदय रोगों से बचाव में सहायक होती है.
एक पैन में पानी गरम करें और उसमें केसर के धागे डालें.
पानी में अदरक और इलायची पाउडर डालें और 5 मिनट तक उबालें.
आंच बंद करके इसे 2-3 मिनट तक ठंडा होने दें.
अब इसमें शहद मिलाएं और अच्छी तरह हिलाएं.
तैयार केसर चाय को कप में डालें और गर्मागर्म सर्व करें.
केसर चाय न केवल त्वचा को निखारने में मदद करती है, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है. इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर आप कई स्वास्थ्य लाभ पा सकते हैं. खासकर सर्दियों में इसका सेवन शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी मजबूत करता है.