Sanskrit Name for Boy: लाडले को दें भगवत गीता से जुड़ा ये मॉर्डन संस्कृत नेम, अर्थ है बेहद खास
भगवत गीता से इन नामों को चुन कर आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है. जिसका अर्थ बेहद खूबसूरत और अच्छा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं जो बेहद अनोखे और सार्थक हैं और ये नाम भगवद गीता से चुने गए हैं.
By Bimla Kumari | September 26, 2024 4:12 PM
Sanskrit Name for Boy: आजकल लोग घर आए नन्हे मेहमान को खूबसूरत नाम देने के लिए अपने रिश्तेदारों और गूगल की मदद लेते हैं, ताकि वो अपने बच्चे को सार्थक और प्यारा नाम दें. क्योंकि बड़े बुजुर्गों ने कहा है जैसा नाम वैसा काम. इसलिए सही अर्थ वाला नाम अपने बच्चे को दें. हमने भगवत गीता से इन नामों को चुन कर आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है. जिसका अर्थ बेहद खूबसूरत और अच्छा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं जो बेहद अनोखे और सार्थक हैं और ये नाम भगवद गीता से चुने गए हैं.
ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई खास नाम तलाश रहे हैं तो ये लिस्ट आपके काम आ सकती है. ये नाम सुनने में भी काफी अच्छे लगते हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं भगवद गीता से चुने गए इन खूबसूरत नामों की लिस्ट पर.