फूलों से बनायें खूबसूरत
फूल से सरस्वती पूजा के मंडप को सजाने के लिए आप विभिन्न रंगों के फूलों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि गुलाब, कमल, और मोगरा. आप इन फूलों से माला बना कर मां के चारों और सजा सकते हैं. फूलों की टूटी पंखुड़िओं को भी आप मंडप में बिछा सकते हैं.
पतंगों से सजाएं मंडप
सरस्वती पूजा के मंडप को सजाने के लिए पतंगें एक बेहतरीन विकल्प है. ये रंगीन और आकर्षक पतंगें मंडप को एक नए और सुंदर लुक देंगी.आप इन्हें अलग-अलग रंगों में चुन सकते हैं और मंडप के चारों ओर सजा सकते हैं.
Also Read : Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें स्वादिष्ट मालपुआ का प्रसाद
दीये और रंगीन लाइट
आप मंडप को सजाने के लिए दीये और मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका वातावरण भी पवित्र और शुद्ध हो जाएगा.इसके साथ ही आप रंगीन लाइट का भी उसे कर सकते हैं. इससे मां का मंडप भव्य और सुन्दर दिखेगा.
Also Read : Basant Panchami Rangoli Design : वसंत पंचमी पर घर को सजाएं अलग और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से
रंगीन कपड़े और पर्दे का इस्तेमाल
आप रंगीन कपड़े और पर्दे से भी मंडप सजा सकते हैं. आप रंग बिरंगे कपड़े और पर्दे को पंडाल में अलग-अलग तरीकों से टांग सकते हैं. कपड़ों के ऊपर से आप लाइट भी लगा सकते हैं. इससे मां का मंडप बहुत ही सुंदर लगेगा.
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.